कक्षा 10 राजनीति विज्ञान जनसंघर्ष और आंदोलन : Jan Sangharsh Aur Aandolan MCQ in Hindi class 10th

ncert class 10th political science chapter 5 mcq. Sangharsh aur andolan in hindi. ncert Sangharsh aur andolan mcq in hindi. Sangharsh aur andolan objective question. Sangharsh aur andolan class 10 ncert objective questions. class 10 cbse Sangharsh aur andolan ncert objective questions, Sangharsh aur andolan Class 10th Objective. जनसंघर्ष और आंदोलन Important MCQ Questions, Sangharsh aur andolan MCQ Question, Sangharsh aur andolan Objective Question in Hindi, Jan Sangharsh Aur Aandolan MCQ in Hindi class 10th 

 

Jan Sangharsh Aur Aandolan MCQ in Hindi class 10th

5. जनसंघर्ष और आंदोलन

प्रश्‍न 1. लोकतंत्र में सत्ता कितने अंगों में बँटी होती है।
(a) विभिन्‍न अंगों में
(b) सामाजिक समूहों में
(c) दोनों में
(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 2. नेपाल में लोकतंत्र किस दशक में स्‍थापित हुआ?
(a) 1990
(b) 1950 
(c) 1960  
(d) 1970  

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 3. जनसंघर्ष कहाँ हुआ था?
(a) नेपाल
(b) बोलिविया
(c) दोनों
(d) भारत 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 4. नेपाल के नए राजा कौन थे।
(a) अर्जून देव
(b) ज्ञानेंद्र
(c) विरेंद्र 
(d) अल्‍टीमेटम 

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 5. सरकार की अलोकप्रियता और कमजोरी का फायदा उठाकर किस वर्ष में राजा ज्ञानेंद्र ने निर्वाचित सरकार को भंग कर दिया।
(a) 1992
(b) 2003  
(c) 1960  
(d) 2005  

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 6. राजा वीरेंद्र की हत्‍या किस वर्ष हुई?
(a) 1 जून 2001 
(b) 7 मार्च 1999
(c) 6 फरवरी 1978 
(d) 9 मार्च 2010 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 7. 2006 के अप्रैल माह के महिना में कहाँ के जनता ने राजसत्ता के विरूद्ध आंदोलन कर दिया।
(a) 1992
(b) 2003  
(c) 2006  
(d) 2005  

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 8. अल्‍टीमेटम के किस दिन 24 अप्रैल, 2006 को राजा ने आंदोलनकारी जनता की माँग को मान लिया।
(a) प्रथम दिन
(b) दूसरे दिन
(c) तीसरे दिन
(d) चौथे दिन 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 9. अल्‍टीमेटम के किस दिन 24 अप्रैल, 2006 को राजा ने आंदोलनकारी जनता की कितनी माँगों को मान लिया।
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच 

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 10. नेपाल की राजधानी काठमांडू में कितने दिन के बंद का आह्वान किया गया।
(a) छ:
(b) दो 

(c) चार
(d) तीन 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 11. नेपाल में आंदोलनकारीयों की माँग क्‍या थी।
(a) गरीबी को दूर करना
(b) लोकतंत्र की बहानी करना
(c) प्रधान मंत्री को बदलना
(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 12. चीनी क्रांति के नेता कौन थे?
(a) माओ
(b) अल्‍टीमेटम
(c) रोनाल्‍ड
(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 13. नेपाल और बोलिविया की सफलता के पीछे जो महत्त्‍वपूर्ण कारक उत्तरदायी थे।
(a) जनता की लामबंदी
(b) संगठनों का समर्थन
(c) दोनों
(d) शहर छोड़ कर भागना 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 14. बोलिविया में पानी के निजीकरण के विरूद्ध चले संघर्ष का नेतृत्‍व किस संगठन ने किया।
(a) लामबंदी संगठन
(b) सेवेन पार्टी अलायंस
(c) फेडेकोर संगठन
(d) इनमें से सभी 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 15. इनमें किसे लोकतंत्र के लिए दूसरा आंदोलन कहा गया था।
(a) लामबंदी संगठन को
(b) सेवेन पार्टी अलायंस को 
(c) फेडेकोर संगठन को
(d) जन-संघर्ष को 

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 16. ‘फेडेकोर’ नामक संगठन कहाँ का है।
(a) बोलिविया
(b) नेपाल
(c) अमेरिका
(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 17. जन-आंदोलन का प्रयोग किसमें किया जाता है।
(a) नर्मदा बचाओं आंदोलन
(b) सूचना के अधिकार आंदोलन
(c) महिला आंदोलन
(d) इनमें सभी में 

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 18. एस. पी. ए. नेपाल में लोकतंत्र की स्‍थापना के लिए राजशाही के विरूद्ध कितने दलों का एक गठबंधन था।
(a) पाँच
(b) सात
(c) नौ
(d) ग्‍यारह 

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 19. चीनी क्रांति के नेताओं की विचारधारा को मानने वाले साम्‍यवादी किस नाम से जाने जाते हैं।
(a) दबाव समूह
(b) नेपाली कम्‍यूनिस्‍ट
(c) माओवादी
(d) इनमें से सभी 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 20. राजनीति में जिनकी प्रत्‍यक्ष भागीदारी न हो तथा सरकार की नीतियों को प्रभावित करने का प्रयत्‍न करते हैं, क्‍या कहलाते हैं।
(a) दबाव समूह
(b) नेपाली कम्‍यूनिस्‍ट
(c) माओवादी
(d) इनमें से सभी 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 21. दक्षिण अमेरिका का एक गरीब देश कौन है।
(a) बोलिविया
(b) लातिन अमेरिका
(c) दोनों
(d) कोच बंबा शहर 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 22. दबाव समूह किनके द्वारा बनाए जाते हैं।
(a) राज्‍यपाल के द्वारा
(b) राजनीतिक दलों द्वारा
(c) सामाजिक वर्ग द्वारा 
(d) प्रधानमंत्री द्वारा 

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 23. पानी की किमत चार गुना बढ़ गई जिसके विरूद्ध में किस वर्ष श्रमिकों, मानवधिकार कार्यकर्ताओं तथा सामुदायिक नेताओं ने एक गठबंधन बनाकर हड़ताल की घोषणा की।
(a) जनवरी, 2000
(b) फरवरी, 2000
(c) मार्च, 2000
(d) अप्रैल, 2000 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 24. दबाव समूह और आंदोलन द्वारा किसकी जड़े मजबूत हुई है।
(a) गठबंधन की
(b) लोकतंत्र की
(c) कम्‍यूनिस्‍ट पार्टी की
(d) जनसंघर्ष की 

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 25. मेवात एजूकेशन एंड सोशल ऑर्गेनाइजेशन तथा मेवात साक्षरता समिति  ने अलग जिला बनाने की माँग किस वर्ष उठाई।
(a) 1994
(b) 2022  
(c) 2006  
(d) 1996   

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 26. बोलिविया का संघर्ष किसके कारण सफल रहा?
(a) सरकार की सक्रियता से
(b) जनता के विरोध से
(c) जन-आंदोलन के निरंतर सक्रियता से
(d) इनमें से सभी 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 27. दक्षिण अमेरिका में कौन स्थित है।
(a) बोलिविया
(b) अफ्रीका
(c) नेपाल
(d) कोच बंबा शहर 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 28. वर्ष 2001 में शाही-परिवार हत्‍याकांड कहाँ घटित हुआ?
(a) बोलिविया
(b) अफ्रीका
(c) भारत 
(d) नेपाल 

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 29. 21 अप्रैल, 2006 के दिन नेपाल के इतिहास में क्‍या रखता है।
(a) आंदोलनकारियों की संख्‍या 3-5 लाख पहूँच गई थी। 
(b) आंदोलनकारियों की संख्‍या 7-9 लाख पहूँच गई थी। 
(c) इनमें से दोनों
(d) दबाव समूह का जन्‍म हुआ था। 

उत्तर— (a)

Class 10 History MCQ इतिहास : भारत और समकालीन विश्‍व-2

Class 10 History
1   यूरोप में राष्ट्रवाद का उदय
2   भारत में राष्ट्रवाद
3   भूमंडलीकृत विश्व का बनना
4   औद्योगीकरण का युग
5   मुद्रण संस्कृति और आधुनिक दुनिया

NCERT Class 10 Geography MCQ भूगोल : समकालीन भारत-2

Class 10 Goegraphy
1   संसाधन एवं विकास
2   वन और वन्य जीव संसाधन
3   जल संसाधन
4   कृषि
5   खनिज और ऊर्जा संसाधन
  विनिर्माण उद्योग
7   राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की जीवन रेखाएँ

NCERT Class 10 Civics MCQ लोकतांत्रिक राजनीति-2

Class 10 Political Science
1   सत्ता की साझेदारी
2   संघवाद
3   लोकतंत्र और विविधता
4   जाति, धर्म और लैंगिक मसले
5   जन-संघर्ष और आंदोलन
 6   राजनीतिक दल
7   लोकतंत्र के परिणाम
8   लोकतंत्र की चुनौतियाँ

NCERT Class 10 Economics MCQ अर्थशास्‍त्र : आर्थिक विकास की समझ

Class 10 Economics
1   विकास
2   भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्रक
3   मुद्रा और साख
4   वैश्वीकरण और भारतीय अर्थव्यवस्था
5   उपभोक्ता अधिकार

Jan Sangharsh Aur Aandolan MCQ in Hindi class 10th 

Leave a Comment