कक्षा 10 अर्थशास्त्र भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था के क्षेत्रक : Bhartiya Arthvyavastha Ke Kshetrak MCQ in Hindi

ncert solutions of Economics class 10 chapter 2 objective, Bhartiya Arthvyavastha ke Kshetrak objective questions, Bhartiya Arthvyavastha ke Kshetrak class 10th important question answer, Economics class 10 chapter 2 question answer in hindi, भातीय अर्थव्‍यवस्‍था के क्षेत्रक important questions test in hindi, Bhartiya Arthvyavastha ke Kshetrak objective questions and answer, Bhartiya Arthvyavastha ke Kshetrak mcq questions class 10th Economics in hindi, Bhartiya Arthvyavastha ke Kshetrak objective questions, Bhartiya Arthvyavastha Ke Kshetrak MCQ in Hindi class 10th 

Bhartiya Arthvyavastha Ke Kshetrak MCQ in Hindi

2. भातीय अर्थव्‍यवस्‍था के क्षेत्रक

प्रश्‍न 1. आर्थिक गतिविधियों को कितने अलग-अलग तरीकों में वर्गीकृत किया गया है।
(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d) पाँच  

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 2. इनमें से कौन प्राथमिक क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं।
(a) कृषि और गैस
(b) वन और तेल
(c) मछली और खनन
(d) इनमें से सभी 

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 3. किस क्षेत्र में वस्‍तुएँ सीधे प्रकृति से उत्‍पादित नहीं होती हैं।
(a) प्राथमिक
(b) द्वितीयक
(c) तृतीयक
(d) इनमें से सभी 

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 4. औद्योगिक क्षेत्र किस क्षेत्र में आते हैं।
(a) प्राथमिक क्षेत्र
(b) द्वितीयक क्षेत्र
(c) तृतीयक क्षेत्र
(d) इनमें से सभी

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 5. सेवा क्षेत्र किसे कहा गया है?
(a) प्राथमिक क्षेत्र
(b) द्वितीयक क्षेत्र
(c) तृतीयक क्षेत्र
(d) इनमें से सभी

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 6. कृषि क्षेत्र किस क्षेत्र को कहा जाता है।
(a) प्राथमिक क्षेत्र
(b) द्वितीयक क्षेत्र
(c) तृतीयक क्षेत्र
(d) इनमें से सभी

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 7. डॉक्‍टर, वकील, शिक्षक, सूचना प्रौद्योगिकी किस क्षेत्र में आते हैं।
(a) सेवा क्षेत्र में
(b) कृषि क्षेत्र में
(c) औद्योगिक क्षेत्र में
(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 8. भारत में कुल सकल घरेलू उत्‍पाद वर्ष 1970-71 में प्रा‍थमिक क्षेत्र में प्रभुत्‍व के साथ कितना करोड़ था?
(a) 5 करोड़
(b) 7 करोड़
(c) 10 करोड़
(d) 12 करोड़ 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 9. देश के सकल घरेलू उत्‍पाद में प्राथमिक क्षेत्र का हिस्‍सा सिर्फ कितना प्रतिशत है। 
(a) 10
(b) 15
(c) 25
(d) 20 

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 10. भारत के आजादी के कितने वर्ष बाद बाद प्राथमिक क्षेत्र कितने प्रतिशत से अधिक लोगों को रोजगार देता है।
(a) 50
(b) 60
(c) 25
(d) 40 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 11. जब आर्थिक क्रियाओं के द्वारा सेवाएँ प्रदान की जाती है तो क्‍या कहलाता है।
(a) प्राथमिक क्षेत्रक 
(b) द्वितीयक क्षेत्रक
(c) तृतीयक क्षेत्रक
(d) इनमें से सभी

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 12. किस क्षेत्रक की संपत्तियों पर अधिकार व स्‍वामित्‍व सरकार का नहीं होता है।
(a) सार्वजनिक क्षेत्रक
(b) असंगठित क्षेत्रक
(c) संगठित क्षेत्रक
(d) निजी क्षेत्रक 

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 13. भारत में नरेगा कार्यक्रम की शुरूआत किसने किया?
(a) प्रधान मंत्री
(b) राष्‍ट्रपति
(c) राज्‍यपाल
(d) मुखिया

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 14. वे गतिविधियाँ, जो अर्थव्‍यवस्‍था में वस्‍तुओं और सेवाओं के प्रवाह में महत्त्‍वपूर्ण भूमिका निभाती क्‍या कहलाती है।
(a) प्राथमिक क्षेत्र
(b) द्वितीयक क्षेत्र
(c) तृतीयक क्षेत्र
(d) आर्थिक गतिविधियाँ

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 15. इनमें से किसे राज्‍य क्षेत्र या सरकारी क्षेत्र के नाम से जाना जाता है।
(a) असंगठित क्षेत्र को
(b) सार्वजनिक क्षेत्र को
(c) निजी क्षेत्र को
(d) b और c

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 16. स्‍वामित्‍व के आधार पर क्षेत्रक आर्थिक गतिविधियों को स्‍वामित्‍व के आधार पर कितने वर्गों में विभाजित किया गया है।
(a) दो
(b) चार
(c) तीन
(d) पाँच 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 17. किस वर्ष से तृतीयक क्षेत्र का महत्त्व बढ़ गया?
(a) 2012-13
(b) 1920-22
(c) 2010-11
(d) 2012-13 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 18. असंगठित क्षेत्रक में लगे लोगों का प्रतिशत कितना है।
(a) 50
(b) 80
(c) 90
(d) 70 

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 19. G. D. P  के पदों में वर्ष 2003 में तृतीयक क्षेत्रक की हिस्‍सेदारी कितीन है। 
(a) 50-60% के बीच
(b) 60-70% के बीच
(c) 20-30% के बीच
(d) 40-50% के बीच 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 20. काम के उद्देश्‍य से नरेगा को किस वर्ष में तैयार किया गया?
(a) 1995
(b) 2007
(c) 2005
(d) 1998 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 21. भारत में सेवा क्षेत्रक को कितने प्रकार के लोग नियोजित करते हैं।
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 22. नरेगा में प्रत्‍येक परिवार के एक व्‍यक्ति को पूरे वर्ष में कितने दिन के रोजगार की गारंटी दी जाती है।
(a) 99
(b) 60
(c) 30
(d) 100 

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 23. धोबी किस क्षेत्र में आते हैं।
(a) असंगठित क्षेत्र में
(b) सार्वजनिक क्षेत्र में
(c) निजी क्षेत्र में
(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 24. नरेगा के अंतर्गत भारत में कितने जिलों के ग्रामिण क्षेत्र के प्रत्‍येक परिवार के एक व्‍यक्ति को 100 दिन रोजगार देने की गारंटी देती है।
(a) 100 
(b) 200
(c) 150
(d) 250 

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 25. इनमें से कौन कृषि आधारित उद्योग है।
(a) जूट उद्योग
(b) सूती वस्‍त्र
(c) चीनी उद्योग
(d) इनमें से सभी 

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 26. ‘कपास से रेशा’ बनाना किस क्षेत्र के अंतर्गत आता है।
(a) प्राथमिक क्षेत्र
(b) द्वितीयक क्षेत्र
(c) तृतीयक क्षेत्र
(d) आर्थिक गतिविधियाँ 

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 27. रोजगार की नियमित अवधि एवं लोगों के पास सुनिश्चित काम किसके अंतर्गत आता है। 
(a) संगठित क्षेत्र में
(b) सार्वजनिक क्षेत्र में
(c) निजी क्षेत्र में
(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 28. इनमें से कौन-सा क्षेत्रक छोटी-छोटी से बिखरी इकाइयों से मिलकर बनता है।
(a) सार्वजनिक क्षेत्रक
(b) असंगठित क्षेत्रक
(c) संगठित क्षेत्रक
(d) निजी क्षेत्रक 

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 29. प्रधानमंत्री के द्वारा नरेगा रोजगार गारंटी को किस वर्ष लागू किया गया?
(a) 2 जनवरी, 2005
(b) 2 फरवरी, 2006
(c) 2 मार्च, 2007
(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर— (b)

Class 10 History MCQ इतिहास : भारत और समकालीन विश्‍व-2

Class 10 History
1   यूरोप में राष्ट्रवाद का उदय
2   भारत में राष्ट्रवाद
3   भूमंडलीकृत विश्व का बनना
4   औद्योगीकरण का युग
5   मुद्रण संस्कृति और आधुनिक दुनिया

NCERT Class 10 Geography MCQ भूगोल : समकालीन भारत-2

Class 10 Goegraphy
1   संसाधन एवं विकास
2   वन और वन्य जीव संसाधन
3   जल संसाधन
4   कृषि
5   खनिज और ऊर्जा संसाधन
  विनिर्माण उद्योग
7   राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की जीवन रेखाएँ

NCERT Class 10 Civics MCQ लोकतांत्रिक राजनीति-2

Class 10 Political Science
1   सत्ता की साझेदारी
2   संघवाद
3   लोकतंत्र और विविधता
4   जाति, धर्म और लैंगिक मसले
5   जन-संघर्ष और आंदोलन
 6   राजनीतिक दल
7   लोकतंत्र के परिणाम
8   लोकतंत्र की चुनौतियाँ

NCERT Class 10 Economics MCQ अर्थशास्‍त्र : आर्थिक विकास की समझ

Class 10 Economics
1   विकास
2   भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्रक
3   मुद्रा और साख
4   वैश्वीकरण और भारतीय अर्थव्यवस्था
5   उपभोक्ता अधिकार

Leave a Comment