मुद्रण संस्‍कृति और आधुनिक दुनिया Notes : Mudran Sanskriti aur Adhunik Duniya MCQ in Hindi

मुद्रण संस्‍कृति और आधुनिक दुनिया MCQs in Hindi NCERT class 10th history chapter 5 mcq, Mudran sanskriti aur adhunik duniya in hindi, ncert Mudran sanskriti aur adhunik duniya mcq in hindi, Mudran sanskriti aur adhunik duniya objective question, Mudran sanskriti aur adhunik duniya class 10 ncert objective questions. class 10 cbse Mudran sanskriti aur adhunik duniya ncert objective questions, Mudran sanskrit aur adhunik duniya Class 10th Objective. मुद्रण संस्‍कृति और आधुनिक दुनिया Important MCQ Questions, mudran sanskriti class 10 objective questions, mudran sanskriti class 10 notes, mudran sanskriti aur adhunik duniya question answer in hindi, mudran sanskriti aur adhunik duniya pdf

Mudran sanskrit aur adhunik duniya objective

5. मुद्रण संस्कृति और आधुनिक दुनिया

प्रश् 1. सबसे पहली मुद्रण की तकनीक कहाँ विकसित हुई ?
(a) जपान
(b) चीन
(c) कोरिया
(d) अमेरिका

उत्तर— (b) 

प्रश् 2. किस. से चीन में स्याही लगे काठ के ब्लॉक या तख्ती पर कागज को रगड़कर किताबें छापी जाने लगी थीं।
(a) 594 ई.
(b) 394 ई.
(c) 394 ई.
(d) 494 ई.

उत्तर— (a) 

प्रश् 3. लंबे समय तक मुद्रित सामग्री का सबसे बड़ा उत्पादक कौनसा राजतंत्र था?
(a) जपानी राजतंत्र
(b) ब्रिटेन राजतंत्र
(c) चीनी राजतंत्र
(d) भारतीय राजतंत्र

उत्तर— (c)

प्रश् 4. पेनी मैग्जींस या एकपैसिया पत्रिका का प्रकाशन विशेष रूप से किसके लिए किया गया था?
(a) व्‍यापारियों के लिए
(b) महिलाओं के लिए
(c) पुरूषों के लिए
(d) कंपनीयों के लिए

उत्तर— (b) 

प्रश् 5. जर्मनी के ग्रिम बंधुओं ने कई वर्षों तक किसानों के मध् से लोककथाएँ एकत्र कीं, जिन्हें किस वर्ष प्रकाशित किया गया?
(A) 1813
(B) 1916
(C) 1912
(D) 1812

उत्तर– (D)

प्रश् 6. किस देश में 1857 . में बाल पुस्तकें छापने के लिए प्रेस या मुद्रणालय स्थापित किया गया।
(A) जपान
(B) चीन
(C) कोरिया
(D) फ्रांस

उत्तर– (D)

प्रश् 7. किस शताब्दी के अंत में ऑफसेट प्रेस विकसि हुई थी?
(A) 15वीं
(B) 16वीं
(C) 19वीं
(D) 18वीं

उत्तर– (C)

प्रश् 8. कैथोलिक धर्म प्रचाराकों ने किस वर्ष कोचीन में पहली तमिल किताब छापी।
(A) 1789
(B) 1579
(C) 1912
(D) 1844

उत्तर– (B)

प्रश् 9. बंगाल गजट का संपादन किसने किया?
(A) जेन ऑस्टिन
(B) जॉर्ज इलियट
(C) दोनों ने
(D) जेम्‍स ऑगस्‍टस हिक्‍की

उत्तर– (D)

प्रश् 10. प्रिंटिंग प्रेस का आदर्श माना गया?
(A) आलमंड प्रेस
(B) नैतून प्रेस
(C) औलिव प्रेस
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर– (B)

प्रश् 11. कहाँ मुद्रण तकनीकी का प्रसार 768-70 में चीनी बौद्धप्रचारक ने किया?
(A) जपान
(B) केरल
(C) ब्रिटेन
(D) चीन

उत्तर– (A)

प्रश् 12. जेसुइट पुजारियों ने किस भाषा में अनेक पुस्तकें छापी।
(A) अंग्रेजी
(B) हिन्‍दी
(C) कोंकणी
(D) मराठी

उत्तर– (C)

प्रश् 13. जेसुइट पुजारियों ने कोंकणी और कन्नड़ भाषा में लगभग कितने किताबे छापी।
(A) 25
(B) 39
(C) 42
(D) 50

उत्तर– (D)

प्रश् 14. प्रथम साप्ताहिक पत्रिका कौन था?
(A) बंगाल गजट
(B) यंग इंडिया
(C) गुलामगिरी
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर– (A)

प्रश् 15. आमार जीबन किसकी आत्मकथा है।
(A) लक्ष्‍मी बाई
(B) रशसुंदरी देवी
(C) विवेका नंद
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर– (B)

प्रश् 16. बंगाल गजट का संपादन किस वर्ष हुआ?
(A) 1780
(B) 1570
(C) 1912
(D) 1840

उत्तर– (A)

प्रश् 17. किस सदी में यूरोप में बौद्धिक क्रांति का सूत्रपात हो गया था?
(A) 15वीं
(B) 16वीं
(C) 19वीं
(D) 18वीं

उत्तर– (B)

प्रश् 18. किस वर्ष में गुटेनबर्ग ने प्रिंटिंग प्रेस का आविष्कार किया। 
(A) 1448
(B) 1546
(C) 1748
(D) 1905

उत्तर– (A)

प्रश् 19. किस वर्ष से पूर्व यूरोप में कुलीन वर्ग पादरी और भिक्षु संघ पुस्तकों की छपाई को धर्म के विरूद्ध मानते थे।
(A) 1448
(B) 1525
(C) 1295
(D) 1905

उत्तर– (C)

प्रश् 20. चीन की वुडब्लॉक (काठ की तख्ती) वाली छपाई का ज्ञात कौन लेकर आया था।
(A) मेजनी
(B) मोर्कोपोलो
(C) मेगास्‍थनीज
(D) मार्टिन लूथर

उत्तर– (B) 

प्रश् 21. ‘बाइबिलकी 180 प्रतियाँ छापने में लगभग कितनी वर्ष का समय लगा था।
(A) एक साल
(B) दो साल
(C) तीन साल
(D) चार साल

उत्तर– (C)

प्रश् 22. धर्म सुधार के क्षेत्र में प्रोटेस्टेंटआंदोलन का सूत्रपात किसने किया।
(A) मेजनी
(B) मोर्कोपोलो
(C) मेगास्‍थनीज
(D) मार्टिन लूथर

उत्तर– (D)

प्रश् 23. रशुसंदरी देवी ने अपनीआमार जीबनआत्मककथा किस वर्ष लिखि थी?
(A) 1876
(B) 1579
(C) 1978
(D) 1844

उत्तर– (A)

प्रश् 24. गुलामगिरी पुस्तक जिसमें जाति प्रथा के अत्याचारों पर प्रकाश डाला गया है, जिसका प्रकाश किस वर्ष किया गया था।
(A) 1789
(B) 1579
(C) 1912
(D) 1871

उत्तर– (D)

प्रश् 25. मद्रास में जाति प्रथा का विरोध किसने किया।
(A) डॉ. भीमराव अम्‍बेडकर
(B) ई. वी रामास्‍वामी नायकर
(C) महात्‍मा गाँधी
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर– (B)

प्रश् 26. किसने कहा कि स्वराज की लड़ाई दरअसल अभिव्यक्ति, प्रेस और सामूहिकता के लिए लड़ाई है।
(A) बाबा रामचंद्र
(B) रविन्‍द्रनाथ टैगोर
(C) महात्‍मा गाँधी
(D) मंगल पाण्‍डय

उत्तर– (C)

प्रश् 27. किस क्रांति को इतिहासकारों ने मुद्रणसंस्कृति माना है।
(A) फ्रांसीसी क्रांति
(B) ब्रिटेन की क्रांति
(C) चीनी क्रांति
(D) इनमें से सभी

उत्तर– (A)

प्रश् 28. किस वर्ष को वर्नाक्यूलर प्रेस एक् को लागू किया गया।
(A) 1878
(B) 1579
(C) 1978
(D) 1848

उत्तर– (A)

प्रश् 29. 19वीं सदी के अंत में किस शहर में किताबें सस्ती हो गई थीं।
(A) जपान
(B) मद्रास
(C) ब्रिटेन
(D) चीन

उत्तर– (B)

प्रश् 30. ‘डायमंड सूत्रकिस देश कि सबसे प्राचीन पुस्तक है?
(A) नेपाल
(B) ब्रिटेन
(C) भारत
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर– (D)

प्रश् 31. ‘केसरीसामाचारपत्र के साथ कौन जुड़े थे।
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) रविन्‍द्रनाथ टैगोर
(C) महात्‍मा गाँधी
(D) मंगल पाण्‍डय

उत्तर– (A)

NCERT Class 10th History Objective Questions इतिहास : भारत और समकालीन विश्‍व-2

Class 10 History Objectives in Hindi 
1   यूरोप में राष्ट्रवाद का उदय
2   भारत में राष्ट्रवाद
3   भूमंडलीकृत विश्व का बनना
4   औद्योगीकरण का युग
5   मुद्रण संस्कृति और आधुनिक दुनिया

NCERT Class 10th Geography MCQ in Hindi भूगोल : समकालीन भारत-2

Class 10 Goegraphy Objectives in Hindi 
1   संसाधन एवं विकास
2   वन और वन्य जीव संसाधन
3   जल संसाधन
4   कृषि
5   खनिज और ऊर्जा संसाधन
  विनिर्माण उद्योग
7   राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की जीवन रेखाएँ

NCERT Class 10th Civics MCQ in Hindi लोकतांत्रिक राजनीति-2

Class 10 Political Science Objectives in Hindi 
1   सत्ता की साझेदारी
2   संघवाद
3   लोकतंत्र और विविधता
4   जाति, धर्म और लैंगिक मसले
5   जन-संघर्ष और आंदोलन
 6   राजनीतिक दल
7   लोकतंत्र के परिणाम
8   लोकतंत्र की चुनौतियाँ

NCERT Class 10th Economics MCQ in Hindi अर्थशास्‍त्र : आर्थिक विकास की समझ

Class 10 Economics Objectives in Hindi 
1   विकास
2   भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्रक
3   मुद्रा और साख
4   वैश्वीकरण और भारतीय अर्थव्यवस्था
5   उपभोक्ता अधिकार

Leave a Comment