कक्षा 10 भूगोल जल संसाधन MCQ : Jal Sansadhan MCQ in Hindi Class 10

ncert class 10th Geography chapter 3 mcq. Jal sansadhan class 10th mcq objective mcq in hindi. ncert Jal sansadhan objective mcq in hindi. Jal sansadhan objective Class 10th in Hindi Objective. Jal sansadhan objective class 10 ncert objective questions. class 10 cbse Jal sansadhan objective ncert objective questions, Jal sansadhan objective Class 10th Objective. जल संसाधन Important MCQ Questions, Jal Sansadhan MCQ in Hindi Class 10, Jal Sansadhan MCQ in Hindi Class 10 in Hindi

Jal Sansadhan MCQ in Hindi Class 10

 

3. जल संसाधन

प्रश् 1. पृथ्वी का कितना प्रतिशत भाग जल से घिरा हुआ है।
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

उत्तर– (C)

प्रश् 2. भारत में विश् के कुल जल संसाधनों का कितना प्रतिशत भाग उपलब् है।
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

उत्तर– (D)

प्रश् 3. पृथ्वी के भूतल पर द्रव, ठोस एवं वाष् के रूप में उपलब् जल को क्या कहा जाता है।
(A) वायु संसाधन
(B) जल संसाधन
(C) धरातलीय संसाधन
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर– (B)

प्रश् 4. भूमिगत जल अथवा अधोभौम जल का कितना प्रतिशत भाग सिंचाई के लिए उपयोग किया जाता है?
(A) 20
(B) 40
(C) 60
(D) 80

उत्तर– (C)

प्रश् 5. बाँधबनाकर किसका उत्पादन किया जाता है।
(A) जल-विद्युत का
(B) वायु का
(C) बिजली का
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर– (A)

प्रश् 6. भारत के प्राकृतिक जल संसाधन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निर्वाह कौन करता है।
(A) जलाशयों का जल
(B) झीलों का जल
(C) भूमिगत जल
(D) नदी का जल

उत्तर– (D)

प्रश् 7. ‘फाल्कनमार्ककहा के विशेषज्ञ थे। 
(A) ब्रिटेन का
(B) स्‍पेन का
(C) स्‍वीडेन का
(D) अमेरिका का

उत्तर– (C)

प्रश् 8. किसने बहुउद्देशीय नदी परियोजनाओं कोभारत का मंदिरकहा है।
(A) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(B) रविन्‍द्रनाथ टैगोर
(C) महात्‍मा गाँधी
(D) मंगल पाण्‍डय

उत्तर– (A)

प्रश् 9. ‘कोल्हापुरकहाँ स्थित है।
(A) गुजरात में
(B) महाराष्‍ट्र में
(C) राजस्‍थान में
(D) मध्‍य प्रदेश में

उत्तर– (B)

प्रश् 10. विद्युत ऊर्जा का उत्पादन भारत इस माध्यम से अपनी ऊर्जा आवश्यकताओं का कितना प्रतिशत भाग प्राप् करता है।
(A) 22
(B) 23
(C) 24
(D) 25

उत्तर– (A)

प्रश् 11. 14वीं शताब्दी में किसने दिल्ली में सिरी फोर्ट क्षेत्र की जल सप्लाई के लिएहौज खासबनवाया।
(A) अकबर
(B) अशोक
(C) जहाँगीर
(D) इल्‍तुतमिश

उत्तर– (D)

प्रश् 12. भारत की सबसे बड़ी बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना कौन है।
(A) भाखड़ा-नाँगल परियोजना
(B) दामोदर घाटी परियोजना
(C) गोविंद वल्‍लभ पंत सागर परियोजना
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर– (A)

प्रश् 13. भागखड़ानाँगल परियोजना किस नदी पर बनाया गया ।
(A) दमोदर नदी पर
(B) सतलुज नदी पर
(C) गंगा नदी पर
(D) ब्रह्मपुत्र नदी पर

उत्तर– (B)

प्रश् 14. अवरोधक नाँगल बाँध कि लम्बाई कितनी है।
(A) 416 मिटर
(B) 316 मिटर
(C) 315 मिटर
(D) 215 मिटर

उत्तर– (C)

प्रश् 16. गोविंद सागर जलाशय कितनी किलो लंबा है।
(A) 50 किलो मीटर
(B) 60 किलो मीटर
(C) 70 किलो मीटर
(D) 80 किलो मीटर

उत्तर– (D)

प्रश् 17. भाखड़ानाँगल परियोजना के अंतर्गत कितनी विद्युत गृह स्थापित किए गए हैं।
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

उत्तर– (C)

प्रश् 18. भाखड़ा बाँध से निकलने वाली नहरों की लंबाई कितनी किलो मीटर है।
(A) 4370
(B) 3576
(C) 4273
(D) 1100

उत्तर– (A)

प्रश् 19. दामोदर नदी का उद्ग् स्थान कहाँ है। 
(A) भारत में
(B) नेपाल में
(C) झारखण्‍ड में
(D) चीन में

उत्तर– (C)

प्रश् 20. बाराकर नदी पर कौनसा बाँध बनाया गया है।
(A) तिलैया बाँध
(B) हिराकुड बाँध
(C) कोनार बाँध
(D) मैथन बाँध

उत्तर– (D)

प्रश् 21. हिराकुड बाँध कि ऊँचाई कितनी है।
(A) 61 मिटर
(B) 16 मिटर
(C) 55 मिटर
(D) 25 मिटर

उत्तर– (A)

प्रश् 22. किसे रेणुका बहुउद्देशीय परियोजना के नाम से भी जानी जाती है।
(A) भाखड़ा-नाँगल परियोजना
(B) दामोदर घाटी परियोजना
(C) गोविंद वल्‍लभ पंत सागर परियोजना
(D) रिहंद परियोजना

उत्तर– (C)

प्रश् 23. किस परियोजना का मुख् उद्देश् रिहंद नदी की बाढ़ को नियंत्रित करना है?
(A) भाखड़ा-नाँगल परियोजना
(B) दामोदर घाटी परियोजना
(C) गोविंद वल्‍लभ पंत सागर परियोजना
(D) रिहंद परियोजना

उत्तर– (D)

प्रश् 24. कृष्णा नदी की सहायक नदी कौन है।
(A) दमोदर नदी
(B) तुंगभद्रा नदी
(C) गंगा नदी
(D) ब्रह्मपुत्र नदी

उत्तर– (B)

25. सलाल परियोजना किस नदी पर है।
(A) दमोदर नदी
(B) तुंगभद्रा नदी
(C) चेनाब
(D) ब्रह्मपुत्र नदी

उत्तर– (C)

प्रश् 26. दो विद्युत गृहों में कितने हजार किलोवाट विद्युत का उत्पादन होता है।
(A) 70
(B) 72
(C) 74
(D) 76

उत्तर– (B)

प्रश् 27. इंदिरा गाँधी नहर परियोजना किस राज् में स्थित है। 
(A) राजस्‍थान
(B) गुजरात
(C) भारत
(D) नेपाल

उत्तर– (A)

प्रश् 28. मेघालय में नदियों व झरनों के जल को बाँस से बने पाइप द्वारा एकत्रित करने की कितनी वर्ष पुरानी विधि है।
(A) 100
(B) 200
(C) 300
(D) 400

उत्तर– (B)

प्रश् 29. जल के कुल आयतन का कितना भाग महासागरों में पाया जाता है?
(A) 92.5
(B) 93.6
(C) 94.7
(D) 95.5

उत्तर– (D)

प्रश् 30. विश् में जलका कितना भाग अलवणीय है?
(A) 2.5
(B) 3.6
(C) 4.7
(D) 5.5

उत्तर– (A)

प्रश् 31. छत वर्षा जल संग्रहण एक आम क्रिया कहाँ का है।
(A) मेघालय और राजस्‍थान
(B) भारत और नेपाल
(C) ब्रिटेन और चीन
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर– (A)

Class 10 History MCQ इतिहास : भारत और समकालीन विश्‍व-2

Class 10 History
1   यूरोप में राष्ट्रवाद का उदय
2   भारत में राष्ट्रवाद
3   भूमंडलीकृत विश्व का बनना
4   औद्योगीकरण का युग
5   मुद्रण संस्कृति और आधुनिक दुनिया

NCERT Class 10 Geography MCQ भूगोल : समकालीन भारत-2

Class 10 Goegraphy
1   संसाधन एवं विकास
2   वन और वन्य जीव संसाधन
3   जल संसाधन
4   कृषि
5   खनिज और ऊर्जा संसाधन
  विनिर्माण उद्योग
7   राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की जीवन रेखाएँ

NCERT Class 10 Civics MCQ लोकतांत्रिक राजनीति-2

Class 10 Political Science
1   सत्ता की साझेदारी
2   संघवाद
3   लोकतंत्र और विविधता
4   जाति, धर्म और लैंगिक मसले
5   जन-संघर्ष और आंदोलन
 6   राजनीतिक दल
7   लोकतंत्र के परिणाम
8   लोकतंत्र की चुनौतियाँ

NCERT Class 10 Economics MCQ अर्थशास्‍त्र : आर्थिक विकास की समझ

Class 10 Economics
1   विकास
2   भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्रक
3   मुद्रा और साख
4   वैश्वीकरण और भारतीय अर्थव्यवस्था
5   उपभोक्ता अधिकार

Leave a Comment