कक्षा 10 भूगोल विनिर्माण उद्योग MCQ : Vinirman Udyog MCQ in Hindi Class 10

ncert class 10th Geography chapter 6 mcq. Nirman udyog mcq objective mcq in hindi. ncert Nirman udyog objective mcq in hindi. Nirman udyog objective Class 10th in Hindi Objective. Nirman udyog objective class 10 ncert objective questions. class 10 cbse Nirman udyog objective ncert objective questions, Nirman udyogi objective Class 10th Objective. विनिर्माण उद्योग Important MCQ Questions, Vinirman Udyog MCQ in Hindi Class 10

 

Vinirman Udyog MCQ in Hindi Class 10

6. विनिर्माण उद्योग

प्रश्‍न 1. कच्‍चे पदार्थ को मूल्‍यवान उत्‍पाद में परिवर्तित कर अधिक मात्रा में वस्‍तुओं का उत्‍पादन करन क्‍या कहलाता है।
(a) उद्योग उत्‍पादन
(b) वस्‍तु निर्माण
(c) दोनों
(d) लौह उत्‍पादन 

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 2. पिछले 20 वर्षों से विनिर्माण क्षेत्र का सकल घरेलू उत्‍पाद में योगदान कितना प्रतिशत रहा है।
(a) 17
(b) 19
(c) 21
(d) 23 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 3. इनमें से खनिज आधारित उद्योग है।
(a) लोहा
(b) इस्‍पात
(c) सीमेंट
(d) इनमें से सभी 

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 4. औद्योगिक उत्‍पादन में वस्‍त्र उद्योग का योगदान कितना है।
(a) 17
(b) 14
(c) 11
(d) 23 

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 5. लघु उद्योग का अधिकतम निवेश कितना करोड़ा तक का होता है।
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 6. इनमें से कौन उद्योग कृषि पर आश्रित है।
(a) वस्‍त्र उद्योग
(b) उपभोक्‍ता उद्योग
(c) कृषि उद्योग
(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 7. इनमें से कौन निजी क्षेत्र के उद्योग है। 
(a) बजाज
(b) इलेक्ट्रिकल 
(c) दोनों
(d) इलेक्ट्रिकल 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 8. इनमें से कौन कृषि आधारित उद्योग है।
(a) पटसन
(b) ऊनी वस्‍त्र
(c) चीनी और खाद्य
(d) इनमें से सभी 

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 9. भारत में पहला सूती वस्‍त्र की स्‍थापना किस वर्ष हुई थी।
(a) 1754
(b) 1854
(c) 1986
(d) 1764 

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 10. वर्तमान में भारत का कागज व्‍यापार कितना करोड़ का है।
(a) 1500
(b) 2000
(c) 2500
(d) 3000 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 11. पटसन मिल कोलकत्ता के निकट रिशरा में किस वर्ष लगाई गई थी।
(a) 1859
(b) 1854
(c) 1986
(d) 1764 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 12. कहाँ से सस्‍ते श्रम की प्राप्ति होती है।
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) ओडिशा
(d) इनमें से सभी 

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 13. भारत का चीन उत्‍पादन में कौन-सा स्‍थान है।
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ 

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 14. गुड़ व खांडसारी के उत्‍पादन में किसका स्‍थान प्रथम है।
(a) महाराष्‍ट्र
(b) बांग्‍लादेश
(c) भारत
(d) तमिलनाडू 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 15. इनमें से किसे गला कर इस्‍पात बनाया जाता है।
(a) मैंग्नीज
(b) निकिल
(c) क्रोमियम
(d) इनमें से सभी 

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 16. हिंदुस्‍तान शिपयार्ड लिमिटेड कहाँ स्थित है।
(a) कोचिन
(b) मुंबई
(c) कोलकत्ता
(d) विशाखापत्तनम  

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 17. मझगाँव डॉक लिमिटेड कहाँ स्थित है।
(a) कोचिन
(b) मुंबई
(c) कोलकत्ता
(d) विशाखापत्तनम  

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 18. वर्तमान में भारत में कितने सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी पार्क हैं।
(a) 36
(b) 27
(c) 49
(d) 46 

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 19. टीटागढ़ कोच फैक्ट्री कहाँ है।
(a) पश्चिम बंगाल 
(b) वाराणसी
(c) कोलकत्ता
(d) विशाखापत्तनम  

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 20. उद्योगों द्वारा कार्बनिक और अकार्बिनिक अपशिष्‍ट पदार्थों के नदियों में छोड़ने से कौन-सा प्रदूषण होता है।
(a) वायु प्रदूषण
(b) जल प्रदूषण
(c) ध्‍वनि प्रदूषण
(d) तापीय प्रदूषण 

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 21. किस प्रदूषण के कारण बहरापन, हृदय गति में वृद्धि‍, रक्‍तचाप इनम सभी को प्रभावित करता है।
(a) वायु प्रदूषण
(b) जल प्रदूषण
(c) ध्‍वनि प्रदूषण
(d) तापीय प्रदूषण 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 22. अपशिष्‍ट पदार्थों की छँटाई व उनके छोटे-छोटे टुकड़े करना, ढकना तथा तलछट जमाव किस शोधन में शामिल हैं।
(a) प्राथमिक
(b) द्वितीयक
(c) तृतीयक
(d) चतुर्थ 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 23. इनमें से कौन सार्वजनिक उद्योग है।
(a) भेल
(b) सेल
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 24. इनमें से कौन आधा‍रभूत उद्योग है।
(a) ताँबा
(b) लौह-इस्पात
(c) एल्‍यमीनियम
(d) इनमें से सभी 

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 25. कच्‍ची पटसन एवं पटसन निरमित सामान का सबसे बड़ा उत्‍पादक कौन है।
(a) कोचिन
(b) मुंबई
(c) भारत 
(d) विशाखापत्तनम  

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 26. वायु प्रदूषण में सल्‍फर डाई-ऑक्‍साइड और कार्बन मोनो-ऑक्‍साइड की उच्‍च अनुपात में उपस्थिाति के कारण क्‍या होता है।
(a) वायु प्रदूषण
(b) जल प्रदूषण
(c) ध्‍वनि प्रदूषण
(d) तापीय प्रदूषण 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 27. स्‍वामित्‍व के आधार पर कौन-सा क्षेत्र आते हैं।
(a) सार्वजनिक क्षेत्र
(b) दीर्घ उद्योग
(c) संयुक्‍त क्षेत्र और सहकारी उद्योग
(d) इनमें से सभी  

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 28. इनमें से कौन भारी उद्योग हैं।
(a) तेल
(b) सिलाई मशीन
(c) फ्यूज तार
(d) पेंट के ब्रश 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 29. इनमें से कौन हल्‍का उद्योग हैं।
(a) घड़ि‍याँ
(b) विद्युत बल्‍ब
(c) दोनों
(d) पोत निर्माण 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 30. एल्‍युमीनियम किस उद्योग को कच्‍चे माल के रूप में प्रयोग करता है।
(a) ताँबा
(b) बॉक्‍साइट
(c) सीमेंट
(d) स्‍टील 

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 31. इनमें से कौन भारतीय सूती वस्‍त्र के प्रमुख आयातक देश हैं।
(a) संयुक्‍त राज्य अमेरिका
(b) फ्रांस
(c) इंग्‍लैंड और रूस
(d) इनमें से सभी 

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 32. भारत में सूती वस्‍त्र के कितने प्रमुख केन्द्र हैं। 
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 33. भारत में सीमेंट के कुल कितने कारखानें स्‍थापित हैं।
(a) 540
(b) 560
(c) 580
(d) 590 

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 34. किस इस्‍पात नारी कहा जाता है।
(a) भिलाई को
(b) बोकारो को
(c) जमेशदपुर को
(d) राउरकेला को 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 35. किसे सूती वस्‍त्र की राजधानी के नाम से जाना जाता है।
(a) कोचिन
(b) मुंबई
(c) भारत 
(d) विशाखापत्तनम  

उत्तर— (b)

Class 10 History MCQ इतिहास : भारत और समकालीन विश्‍व-2

Class 10 History
1   यूरोप में राष्ट्रवाद का उदय
2   भारत में राष्ट्रवाद
3   भूमंडलीकृत विश्व का बनना
4   औद्योगीकरण का युग
5   मुद्रण संस्कृति और आधुनिक दुनिया

NCERT Class 10 Geography MCQ भूगोल : समकालीन भारत-2

Class 10 Goegraphy
1   संसाधन एवं विकास
2   वन और वन्य जीव संसाधन
3   जल संसाधन
4   कृषि
5   खनिज और ऊर्जा संसाधन
  विनिर्माण उद्योग
7   राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की जीवन रेखाएँ

NCERT Class 10 Civics MCQ लोकतांत्रिक राजनीति-2

Class 10 Political Science
1   सत्ता की साझेदारी
2   संघवाद
3   लोकतंत्र और विविधता
4   जाति, धर्म और लैंगिक मसले
5   जन-संघर्ष और आंदोलन
 6   राजनीतिक दल
7   लोकतंत्र के परिणाम
8   लोकतंत्र की चुनौतियाँ

NCERT Class 10 Economics MCQ अर्थशास्‍त्र : आर्थिक विकास की समझ

Class 10 Economics
1   विकास
2   भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्रक
3   मुद्रा और साख
4   वैश्वीकरण और भारतीय अर्थव्यवस्था
5   उपभोक्ता अधिकार

Vinirman Udyog MCQ in Hindi Class 10

Leave a Comment