कक्षा 10 भूगोल राष्‍ट्रीय अर्थव्‍यवस्‍था की जीवन रेखाएँ : Rashtriya Arthvyavastha Ki Jivan Rekhaye MCQ in Hindi Class 10

ncert class 10th Geography chapter 7 mcq. Rashtriya arth vesta ki jivan rekha mcq objective mcq in hindi. ncert Rashtriya arth vesta ki jivan rekha objective mcq in hindi. Rashtriya arth vesta ki jivan rekha objective Class 10th in Hindi Objective. Rashtriya arth vesta ki jivan rekha objective class 10 ncert objective questions. class 10 cbse Rashtriya arth vesta ki jivan rekha objective ncert objective questions, Rashtriya arth vesta ki jivan rekha objective Class 10th Objective.राष्‍ट्रीय अर्थव्‍यवस्‍था की जीवन रेखाएँ Important MCQ Questions, Rashtriya Arthvyavastha Ki Jivan Rekhaye MCQ in Hindi Class 10 

Rashtriya Arthvyavastha Ki Jivan Rekhaye MCQ in Hindi Class 10

7. राष्‍ट्रीय अर्थव्‍यवस्‍था की जीवन रेखाएँ

प्रश्‍न 1. परिवहन के कितने साधन हैं।
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 2. जल परिवह कितने प्रकार से किया जाता है।
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार 

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 3. कहाँ सड़कों का जाल लगभग 23 किमी से भी अधिक क्षेत्र में फैला हुआ है।
(a) नेपाल
(b) ब्रिटेन
(c) अमेरिका
(d) भारत  

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 4. भारत में सड़कों की क्षमता के आधार पर इन्‍हें कितने वर्गों में वर्गीकृत किया गया है।
(a) दो
(b) चार
(c) छ:
(d) आठ 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 5. भारत सरकार ने दिल्‍ली, कोलकत्ता, चेन्नई व मुंबई को जोड़ने वाली कितने लाइन वाली महाराजमार्गें की योजना प्रारंभ की थी।
(a) छ:
(b) चार
(c) दो 
(d) आठ 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 6. कौन-सा राजमार्ग देश के दूरस्‍थ भागों को आपस में जोड़ता है।
(a) राज्‍य राजमार्ग
(b) अन्‍य सड़कें
(c) राष्‍ट्रीय राजमार्ग
(d) इनमें से सभी 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 7. भारतीय रेल परिवहन को कितने क्षेत्रों में विभाजित किया गया है।
(a) 4 
(b) 8
(c) 12
(d) 16 

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 8. देश की पहली रेलगाड़ी किस वर्ष में चलागई थी।
(a) 1859
(b) 1853
(c) 1986
(d) 1764 

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 9. देश की पहली रेलगाड़ी मुंबई से थाने चलाई गई थी, जो कितनी किमी दूरी तय करती थी।
(a) 34 
(b) 82
(c) 42
(d) 16 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 10. थार के मरूस्‍थल से गुजरने वाला राष्‍ट्रीय राजमार्ग कौन है।
(a) NH-28
(b) NH-31
(c) NH-15
(d) NH-27 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 11. परिवहन का सबसे सस्‍ता साधन कौन है।
(a) जल परिवहन
(b) वायु परिवहन
(c) पाइपलाइन
(d) इनमें से सभी 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 12. किसे सहायक पत्तन के रूप में विकसित किया गया है।
(a) कोलकत्ता को
(b) भारत को
(c) हल्दिया को
(d) विशाखापत्तनम 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 13. भारत में अंत: स्‍थलीय नौ संचालन जलमार्ग कितने किमी. लंबा है।
(a) 14,500
(b)15,500
(c) 16,600
(d) 17,600 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 14. इनमें स कौन संचार, सूचना का आदान-प्रदान का एक कार्य है।
(a) चैनल संचार
(b) संचार सेवाएँ
(c) दूरसंचार नेटवर्क
(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 15. प्रति कितने वर्ग किमी क्षेत्र में सड़कों की लंबाई को सड़क घनत्‍व कहा जाता है।
(a) 100
(b) 200
(c) 300
(d) 150 

उत्तर— (a) 

प्रश्‍न 16. वस्‍तुओं का आदान-प्रदान क्‍या कहलाता है।
(a) जनसंचार
(b) निजी संचार
(c) व्‍यापार
(d) रेडियो 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 17. आयात व निर्यात का अंतर किसका व्‍यापार संतुलन को निर्धारित करता है।
(a) गाँव
(b) देश
(c) जिला
(d) पंचायत 

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 18. उदारीकरण की शुरूआत कब हुआ?
(a) 1859
(b) 1853
(c) 1986
(d) 1991  

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 19. सड़क परिवन के कितने गुण है।
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 20. भारतीय रेल मंडल कितने जोन में विभाजित है?
(a) 34 
(b) 82
(c) 42
(d) 16 

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 21. देश की सबसे बड़ी गैस पाइपलाइन कौन-सी है।
(a) हजीरा
(b) विजयपुर
(c) जगदीशपुर
(d) इनमें से सभी 

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 22. भारत का कितना प्रतिशत विदशी व्‍यापार प्रमुख पत्तनों द्वारा होता है।
(a) 34 
(b) 95 

(c) 86
(d) 16 

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 23. भारत में अंत:स्‍थलीय नदीय पत्तन कौन है।
(a) नेपाल
(b) चीन
(c) कोलकत्ता
(d) बंगाल 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 24. सीमा सड़क संगठन की स्‍थापना किस वर्ष हुई?
(a) 1860
(b) 1890
(c) 1986
(d) 1960  

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 25. ग्रांड ट्रंक रोड का निर्माण किसने करवाया था?
(a) अकबर
(b) शेरशाह सूरी
(c) शाहजहाँ
(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 26. भारतीय वायु परिवहन कंपनियों का राष्‍ट्रीयकरण किस वर्ष में हुई थी?
(a) 1860
(b) 1890
(c) 1953
(d) 1960  

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 27. भारतीय रेलवे का विकास किनके द्वारा किया गया।
(a) ब्रिटिशों द्वारा
(b) अंग्रेजों द्वारा
(c) रूसो द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर— (b)

Class 10 History MCQ इतिहास : भारत और समकालीन विश्‍व-2

Class 10 History
1   यूरोप में राष्ट्रवाद का उदय
2   भारत में राष्ट्रवाद
3   भूमंडलीकृत विश्व का बनना
4   औद्योगीकरण का युग
5   मुद्रण संस्कृति और आधुनिक दुनिया

NCERT Class 10 Geography MCQ भूगोल : समकालीन भारत-2

Class 10 Goegraphy
1   संसाधन एवं विकास
2   वन और वन्य जीव संसाधन
3   जल संसाधन
4   कृषि
5   खनिज और ऊर्जा संसाधन
  विनिर्माण उद्योग
7   राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की जीवन रेखाएँ

NCERT Class 10 Civics MCQ लोकतांत्रिक राजनीति-2

Class 10 Political Science
1   सत्ता की साझेदारी
2   संघवाद
3   लोकतंत्र और विविधता
4   जाति, धर्म और लैंगिक मसले
5   जन-संघर्ष और आंदोलन
 6   राजनीतिक दल
7   लोकतंत्र के परिणाम
8   लोकतंत्र की चुनौतियाँ

NCERT Class 10 Economics MCQ अर्थशास्‍त्र : आर्थिक विकास की समझ

Class 10 Economics
1   विकास
2   भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्रक
3   मुद्रा और साख
4   वैश्वीकरण और भारतीय अर्थव्यवस्था
5   उपभोक्ता अधिकार

Rashtriya Arthvyavastha Ki Jivan Rekhaye MCQ in Hindi Class 10

Leave a Comment