3. भूमंडलीकृत विश्‍व का बनना – Bhumandlikrit Vishva ka Banna MCQ Question

ncert class 10th history chapter 3 mcq. Bhumandlikrit vishva ka banna in hindi. ncert Bhumandlikrit vishva ka banna mcq in hindi. Bhumandlikrit vishva ka banna objective question. Bhumandlikrit vishva ka banna class 10 ncert objective questions. class 10 cbse Bhumandlikrit vishva ka banna ncert objective questions, Bhumandlikrit vishva ka banna Class 10th Objective. भूमंडलीकृत विश्‍व का बनना Important MCQ Questions, Bhumandlikrit Vishva ka Banna MCQ Question, Bhumandlikrit Vishva ka Banna Objective Question in Hindi

Bhumandlikrit vishva ka banna objective

3. भूमंडलीकृत विश् का बनना

प्रश् 1. अमेरिका की खोज किसने किया था?
(a) कोलम्‍बस
(b) मेगास्‍थनीज
(c) अबूल फजल
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर— (a)

प्रश् 2. आलू अकाल कहाँ पड़ा था।
(a) भारत में
(b) नेपाल में
(c) ब्रिटेन में
(d) आयरलैंड में

उत्तर— (d)

प्रश् 3. आयरलैंड में आलू अकार किस वर्ष के बीच पड़ा था?
(a) 1931-35
(b) 1921-25
(c) 1945-49
(d) 1820-24

उत्तर— (c)

प्रश्  4. भारतय उपमहाद्वीप किसका केन्‍द्र था?
(a) नाविक का
(b) व्‍यापार का
(c) वस्‍त्र का
(d) आलू का

उत्तर— (b)

प्रश्  5. किस शताब्दी में लाखों लोग बेहतर जीवन की तलाश में यूरोप  में अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया की ओर प्रवास करने लगे।
(a) 17वीं से
(b) 15वीं से
(c) 19वीं से
(d) 18वीं से

उत्तर— (c)

प्रश् 6. किस वर्ष वैश्विक कृषि अर्थव्यवस्था का विकास हुआ।
(a) 1931
(b) 1921
(c) 1930
(d) 1890

उत्तर— (d)

प्रश् 7. क्षेत्रीय वस्तुओं का विकास इतनी तेजी से हुआ कि 1820 से 1914 . के बीच विश् व्यापार कितना गुणा बड़ गया?
(a) 25-40
(b) 20-30
(c) 30-35
(d) 35-50

उत्तर— (a)

प्रश् 8. किस शताब्दी में बाजार और व्यापार विस्तृत हो गया?
(a) 17वीं से
(b) 15वीं से
(c) 19वीं से
(d) 18वीं से

उत्तर— (c)

प्रश् 9. 19वीं शताब्दी के अंत में युरोपवासी खदानों और बागानों को स्थापित करने के लिए कहाँ आ गए।
(a) मुम्‍बई
(b) कलकत्ता
(c) युरोप
(d) अफ्रिका

उत्तर— (d)

प्रश् 10. प्रथम विश् युद्ध कब से कब तक लचा।
(a) 1914-18
(b) 1921-25
(c) 1921-25
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर— (a)

प्रश् 11. 1939 . में विश् की जनसंख्या का लगभग कितले प्रतिशत लोग मारे गए और लाखों लोग घायल हो गए। 
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6

उत्तर— (a)

प्रश् 12. किस दशक में अमेरिका की विदेशी भागीदारी की उभरती लागतों ने उसकी वित्तीय और प्रतिस्पर्द्धा मजबूती को कमजोर कर दिया।
(a) 1950
(b) 1921
(c) 1960
(d) 1839

उत्तर— (c)

प्रश् 13. चीन की क्रांति किस वर्ष हुआ था?
(a) 1931
(b) 1949
(c) 1960
(d) 1890

उत्तर— (b)

प्रश् 14. वे उत्पाद, जो सीधे प्रकृति की सहायता से प्राप् होते हैं, उसे क्या कहा जाता है।
(a) प्राथमिक उत्‍पाद
(b) द्वितीयक उत्‍पाद
(c) विनिमय दर
(d) आयात शुल्‍क

उत्तर— (a)

प्रश् 15. किस वर्ष महामंदी की शुरूआत हो गई?
(a) 1931
(b) 1949
(c) 1936
(d) 1834

उत्तर— (c)

प्रश् 16. ब्रेटन बुड्स सम्मेलन किस वर्ष हुआ था?
(a) 1944
(b) 1949
(c) 1960
(d) 1890

उत्तर— (a)

प्रश् 17. सविनय अवज्ञा आंदोलन किसने शुरू किया?
(a) सुभाष चंद्र बोस
(b) रविन्‍द्रनाथ टैगोर
(c) महात्‍मा गाँधी
(d) डॉ. अम्‍बेडकर

उत्तर— (c)

प्रश् 18. विश् को पूँजी देने वाला और दुनिया का सबसे बड़ा कर्जदाता देश कौन था?
(a) ब्रिटेन
(b) अमेरिका
(c) चीन
(d) जपान

उत्तर— (b)

प्रश् 19. किस देश से उत्कृष् कपास पूरे यूरोप में निर्यात किया जाता था ।
(a) भारत
(b) अमेरिका
(c) चीन
(d) भूटान

उत्तर— (a)

प्रश् 20. किस दशक तक अमेरिका से यूरोप को केवल जीवित जानवर ही भेजे जाते थे।
(a) 1931
(b) 1949
(c) 1936
(d) 1870

उत्तर— (d)

प्रश् 21. विश् व्यापार संघ की स्थापना किस वर्ष हुई?
(a) 1931
(b) 1920
(c) 1995
(d) 1834

उत्तर— (c)

प्रश् 22. समुद्री मार्गों की खोज के कारण कितने प्रकार के प्रवाह का उदय हुआ?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार

उत्तर— (c)

प्रश् 23. 19वीं सदी की विश् अर्थव्यवस्था को आकार देने में किसकी भूमिका महत्त्वपूर्ण रही है।
(a) व्‍यापार
(b) रोजगार
(c) तकनीक
(d) इनमें से सभी

उत्तर— (c)

प्रश् 24. किस दशक के प्रारंभ में संयुक् राज् अमेरिका की अर्थव्यवस्था फिर से मजबूत होनी शुरू हो गई।
(a) 1931
(b) 1920
(c) 1995
(d) 1834

उत्तर— (b)

प्रश् 25. 1919 . में अमेरिका में कार का उत्पादन कितना था?
(a) 5 लाख
(b) 10 लाख
(c) 15 लाख
(d) 20 लाख

उत्तर— (d)

प्रश् 26. कौनसी कार वृहत उत्पादन पद्धति से बनी देश की पहली कार थी। 
(a) टी-मॉडल
(b) यू-मॉडल
(c) आर-मॉडल
(d) एस-मॉडल

उत्तर— (a)

प्रश् 27. 1919 . में अमेरिका में 20 कार का उत्पादन से 1929 . में बड़ कर कितना हो गया।
(a) 15 लाख
(b) 30 लाख
(c) 45 लाख
(d) 50 लाख

उत्तर— (d)

प्रश् 28. इनमें से कौन मित्र राष्ट्र में शमिल था।
(a) ब्रिटेन
(b) इटली
(c) फ्रांस
(d) इनमें से सभी

उत्तर— (d)

प्रश् 29. गेहूँ, सूवी वस्त्र, ऊनी तथा रेशमी वस्त्र इंग्लैंड में कहाँ से भेजे जाते थे।
(a) भारत
(b) अमेरिका
(c) चीन
(d) भूटान

उत्तर— (a)

प्रश् 30. ब्रेटन बुड्स सम्मेलन में किसका जन् हुआ था।
(a) अंतरर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष का
(b) विश्‍व बैंक का
(c) दोनों का
(d) विदेशी व्‍यापार का

उत्तर— (c)

NCERT Class 10th History Objective Questions इतिहास : भारत और समकालीन विश्‍व-2

Class 10 History Objectives in Hindi 
1   यूरोप में राष्ट्रवाद का उदय
2   भारत में राष्ट्रवाद
3   भूमंडलीकृत विश्व का बनना
4   औद्योगीकरण का युग
5   मुद्रण संस्कृति और आधुनिक दुनिया

NCERT Class 10th Geography MCQ in Hindi भूगोल : समकालीन भारत-2

Class 10 Goegraphy Objectives in Hindi 
1   संसाधन एवं विकास
2   वन और वन्य जीव संसाधन
3   जल संसाधन
4   कृषि
5   खनिज और ऊर्जा संसाधन
  विनिर्माण उद्योग
7   राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की जीवन रेखाएँ

NCERT Class 10th Civics MCQ in Hindi लोकतांत्रिक राजनीति-2

Class 10 Political Science Objectives in Hindi 
1   सत्ता की साझेदारी
2   संघवाद
3   लोकतंत्र और विविधता
4   जाति, धर्म और लैंगिक मसले
5   जन-संघर्ष और आंदोलन
 6   राजनीतिक दल
7   लोकतंत्र के परिणाम
8   लोकतंत्र की चुनौतियाँ

NCERT Class 10th Economics MCQ in Hindi अर्थशास्‍त्र : आर्थिक विकास की समझ

Class 10 Economics Objectives in Hindi 
1   विकास
2   भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्रक
3   मुद्रा और साख
4   वैश्वीकरण और भारतीय अर्थव्यवस्था
5   उपभोक्ता अधिकार

Leave a Comment