Class 10 Hindi Chaya Mat Chuna mcq : छाया मत छूना क्षितिज भाग 2

ncert class 10th hindi chapter 7 chaya mat chuna mcq objecitive, chaya mat chuna objective questions, class 10 hindi chaya mat chuna question answer, chaya mat chuna class 10 mcq questions, छाया मत छूना important online test, छाया मत छूना class 10th objective questions, छाया मत छूना objective, chaya mat chuna mcq objective

Class 10 Hindi Chaya Mat Chuna mcq

7. छाया मत छूना

प्रश्‍न 1. इनमें से कौन यश, ऐश्‍वर्य, धन, सम्‍मान आदि को पाने के विषय में कौन सोचता है। 

(a) जानवर
(b) मनुष्‍य
(c) शहर
(d) इनमें से सभी 

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 2. अपने जीवन को सुखी बनाने के लिए, यर्थाथ को अपने अनुकूल बनाने के लिए मनुष्‍य को क्‍या करते रहना चाहिए। 

(a) कर्म
(b) संघर्ष
(c) दोनों
(d) लड़ाई 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 3. नई कविता के प्रसिद्ध कवि कौन हैं।  

(a) वैद्यनाथ मिश्र 
(b) सूर्यकांत त्रिपाठी  

(c) सूरदास
(d) गिरिजाकुमार माथुर 

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 4. गिरिजाकुमार माथुर  का जन्‍म कहाँ हुआ था?

(a) मध्‍य प्रदेश में
(b) उत्तर प्रदेश में
(c) उत्तराखंड में
(d) आंध्र प्रदेश में 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 5. गिरिजाकुमार माथुर किस विषय से एम.ए. किया?

(a) हिन्‍दी
(b) संस्‍कृत
(c) अंग्रेजी
(d) मैथली 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 6. गिरिजाकुमार माथुर का जन्‍म कब हुआ था। 

(a) 23 अगस्‍त, 1918
(b) 22 अगस्‍त, 1918
(c) 19 सितम्‍बर, 1918
(d) 17 सितम्‍बर, 1918 

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 7. छाया मत छूना कविता में कौन जीवन में आशावादी दृष्टिकोण अपनाने की सीख देता है। 

(a) वैद्यनाथ मिश्र 
(b) सूर्यकांत त्रिपाठी  

(c) सूरदास 

(d) गिरिजाकुमार माथुर  

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 8. गिरिजाकुमार माथुर का निधन कब हुआ?

(a) 1994
(b) 1938
(c) 1899
(d) 1911 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 9. ‘जन्‍म कैद’ किनका प्रसिद्ध नाटक है। 

(a) वैद्यनाथ मिश्र 
(b) सूर्यकांत त्रिपाठी  

(c) गिरिजाकुमार माथुर
(d) तुलसीदास 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 10. ‘धुप के धान’ किनका प्रसिद्ध काव्‍य संग्रह है। 

(a) वैद्यनाथ मिश्र 
(b) सूर्यकांत त्रिपाठी  

(c) सूरदास
(d) गिरिजाकुमार माथुर 

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 11. ‘छाया मत छूना’ इस कविता में अतीत की स्‍मृतियों को भूलकर वर्तमान का सामना कर किसका वरण करने का संदेश देती है। 

(a) भूत का
(b) भविष्‍य का
(c) वर्तमान का
(d) इनमें से सभी का 

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 12. ‘मृग’ किसे कहा गया है। 

(a) हिरण को
(b) कुत्ता को
(c) शेर को
(d) बैल को 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 13. गिरिजाकुमार माथुर के अनुसार, मनुष्‍य अतीत में खोए रहने के कारण क्‍या रह जाता है। 

(a) सुखी
(b) भ्रमित
(c) दु:खी
(d) उदास 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 14. इस कविता में किनका कहना है कि बहुत-सी रंग-बिरंगी अर्थात् विभि‍न्‍न भावों से युक्‍त यादें बिखरी हुई हैं। 

(a) कवि
(b) माँ
(c) भाई
(d) पिता 

उत्तर— (a)

Leave a Comment