Class 10 Hindi Kanyadan mcq : पाठ 8 कन्‍यादान क्षितिज भाग 2

ncert class 10th hindi chapter 8 Kanyadan Objective mcq questions, Kanyadan objective questions, class 10 hindi Kanyadan question answer, Kanyadan class 10 mcq questions, कन्‍यादान important online test, कन्‍यादान class 10th objective questions, कन्‍यादान objective, Kanyadan Objective mcq questions.

Class 10 Hindi Kanyadan mcq

8. कन्‍यादान

प्रश्‍न 1. इस कविता में किसके जीवन के प्रति कवि ने गहरी संवेदनशीलता प्रकट किया है। 

(a) पुरूष
(b) स्त्री
(c) जानवर
(d) जंगल 

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 2. कवि ने ‘स्त्री’ के कोमलता के गौरव में क्‍या छीपी उपहास का विरोध किया है। 

(a) सुखी
(b) कमजोरी
(c) दु:खी
(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 3. ‘कन्‍यादान’ कवि के लेखक कौन हैं। 

(a) वैद्यनाथ मिश्र 
(b) सूर्यकांत त्रिपाठी  

(c) ऋतुराज
(d) गिरिजाकुमार माथुर 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 4. ऋतुराज का जन्‍म कब हुआ था?

(a) 10 फरवरी, 1940
(b) 22 अगस्‍त, 1918
(c) 19 सितम्‍बर, 1930
(d) 17 सितम्‍बर, 1942 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 5. ऋतुराज एम. ए. कहाँ से किया?

(a) रास्‍थान से
(b) कोलकत्ता से
(c) दिल्ली से
(d) जयपुर से 

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 6. ऋतुराज एम. ए. करने के बाद कितने वर्षों तक अध्‍यापन कार्य से जुड़े रहें?

(a) 20
(b) 30
(c) 40
(d) 15 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 7. ऋतुराज कितने वर्षों तक चायना रेडियो इंटरनेशनल में विदेशी-भाषा विशेषज्ञ का पद संभाला। 

(a) 3
(b) 6
(c) 9
(d) 12 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 8. किनके कविताओं में सामाजिक शोषण एवं विडंबनाओं का यर्थाथ चित्रण मिलता है। 

(a) वैद्यनाथ मिश्र 
(b) सूर्यकांत त्रिपाठी  

(c) सूरदास
(d) ऋतुराज

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 9. ‘आशा नाम नदी’ किनका काव्‍य संग्रह है। 

(a) वैद्यनाथ मिश्र 
(b) सूर्यकांत त्रिपाठी  

(c) ऋतुराज
(d) गिरिजाकुमार माथुर 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 10. यह शब्‍द किसने कहा कि ‘लड़की होना पर’ लड़की जैसी दिखाई मत देना? 

(a) कवि ने
(b) लड़की के माँ
(c) लड़की के पिता
(d) इनमें से सभी ने 

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 11. ‘कन्‍यादान’ कविता में माँ का अंतिम पूँजी कौन है। 

(a) बेटी
(b) बेटा
(c) पिता
(d) पति 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 12. ‘कन्‍यादान’ कविता में ‘कितना प्रामाणिक था उसका दु:ख’ पंक्ति में ‘उसका’ शब्‍द किसके लिए प्रयुक्‍त हुआ है?

(a) बेटा के लिए
(b) बेटी के लिए
(c) पिता के लिए
(d) माँ के लिए 

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 13. माँ, ने किस पर मोहित न होने की बात कही है। 

(a) अच्‍छे वस्‍त्र पर
(b) रूपया पर
(c) सुंदरता पर
(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 14. ‘कन्‍यादान’ कविता में किसे शाब्दिक भ्रम कहा गया है। 

(a) रूपया और सुंदरता को 
(b) आभूषण और रूपया को
(c) आभूषण और धन को
(d) वस्‍त्र और आभूषण को 

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 15. कौन झूठी प्रशंसा में बेटी को न आने की सीख देती है। 

(a) माँ
(b) बेटा
(c) पिता
(d) इनमें से सभी 

उत्तर— (a)

Leave a Comment