Class 10 Hindi Lakhnavi Andaaz MCQ : पाठ 12 लखनवी अंदाज

ncert class 10th hindi chapter 12 Lakhnavi Andaaz Objective mcq questions, Class 10 Hindi Lakhnavi Andaaz MCQ, Lakhnavi Andaaz objective questions, class 10 hindi Lakhnavi Andaaz question answer, Lakhnavi Andaaz class 10 mcq questions, लखनवी अंदाज important online test, लखनवी अंदाज class 10th objective questions, लखनवी अंदाज objective, Lakhnavi Andaaz Objective mcq questions, Lakhnavi Andaazobjective mcq questions and answer.

Class 10 Hindi Lakhnavi Andaaz MCQ

10. लखनवी अंदाज

प्रश्‍न 1. इनमें से कौन सामंती वर्ग की बनावटी जीवन-शैली पर कटाक्ष किया है, जो वास्‍तविकता से बेखबर कृत्रिम जीवन में विश्‍वास करता है। 

(a) बालगोबिन भगत
(b) सूर्यकांत त्रिपाठी 
(c) मंगलेश डबराल
(d) यशपाल

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 2. हिन्‍दी के प्रसिद्ध उपन्‍यासकार, कहानीका एवं निबंधकार कौन हैं। 

(a) यशपाल
(b) सूर्यकांत त्रिपाठी 
(c) मंगलेश डबराल
(d) बालगोबिन भगत

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 3. यशपाल का जन्‍म कब हुआ था?

(a) 1899
(b) 1903
(c) 1786
(d) 1976

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 4. यशपाल का जन्‍म कहाँ हुआ था। 

(a) गया में
(b) पटना में
(c) पंजाब में
(d) नेपाल में 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 5. यशपाल की प्रारंभिक शिक्षा कहाँ से हुआ। 

(a) काँगड़ा
(b) छावनी
(c) बेनीपुरी
(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 6. यशपाल कहाँ से बी. ए. किया। 

(a) जयपुर
(b) कानपुर
(c) लाहौर
(d) पंजाब 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 7. ‘पिंजड़े की उड़ान’ किनकी प्रमुख कहानीयाँ है। 

(a) यशपाल
(b) सूर्यकांत त्रिपाठी
(c) मंगलेश डबराल
(d) बालगोबिन भगत 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 8. ‘सिंहावलोकन’ किनका प्रमुख आत्‍मकथा है। 

(a) वैद्यनाथ मिश्र का
(b) यशपाल का 

(c) मंगलेश डबराल का
(d) बालगोबिन भगत का

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 9. अमि‍ता, झूठा सच और दिव्‍य यशपाल का क्‍या है। 

(a) कहानी
(b) नाटक
(c) उपन्‍यास
(d) निबंध 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 10. यशपाल का मृत्‍यु कब हुआ था?

(a) 1899
(b) 1903
(c) 1786
(d) 1976

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 11. यशपाल के किस उपन्‍यास में भारत के विभाजन की त्रासदी का मारमि‍क दस्तवेज है। 

(a) अमि‍ता
(b) झूठा सच
(c) दिव्‍य
(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर— (b)
Class 10 Hindi Lakhnavi Andaaz MCQ Objective

प्रश्‍न 12. इनमें से किस पर यशपाल को साहित्‍य अकादमी पुरस्कार मि‍ला था। 

(a) पिंजड़े की उड़ान
(b) फूलों का कुर्ता
(c) ज्ञानदान का तर्क तफ़ान
(d) मेरी, तेरी उसकी बात 

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 13. जिस डिब्‍बे में लेखक चढ़ा, उसमें पहले से हीं कौन बैठा था। 

(a) नवाब साहब
(b) समांती वर्ग
(c) दोनों
(d) लेखक के भाई 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 14. इनमें से कौन सीट के नीचे से लोटा उठाकर खीरा को धोया।  

(a) नवाब साहब
(b) समांती वर्ग
(c) दोनों
(d) लेखक 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 15. लेखक को नवाब साहब दूसरी बार खीरा खाने को कहा तो लेखक ने क्‍या कहकर उसे इनकार कर दिया। 

(a) भूख नहीं है
(b) मेदा कमजोर है
(c) दोनों
(d) दाँत नहीं है 

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 16. इनमें से कौन सेकंड क्‍लास के डिब्‍बों में सफर कर रहा था?

(a) नवाब साहब
(b) समांती वर्ग
(c) दोनों
(d) लेखक 

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 17. कनखियों से नवाब साहब को कौन देख रहे थे?

(a) लोगों ने
(b) नवाब के पिता
(c) लेखक ने
(d) ट्रेन ड्रावर ने 

उत्तर— (c)
Class 10 Hindi Lakhnavi Andaaz MCQ Objective

Leave a Comment