Class 10 Hindi Netaji ka Chashma MCQ : नेताजी का चश्‍मा

ncert class 10th hindi chapter 10 Netaji Ka Chashma Objective mcq questions, Netaji Ka Chashma objective questions, class 10 hindi Netaji Ka Chashma question answer, Netaji Ka Chashma  class 10 mcq questions, नेताजी का चश्‍मा important online test, नेताजी का चश्‍मा class 10th objective questions, नेताजी का चश्‍मा objective, Kanyadan Objective mcq questions, Sangatkar objective mcq questions and answer. 

Class 10 Hindi Netaji ka Chashma MCQ

10. नेताजी का चश्‍मा

प्रश्‍न 1. इनमें से कौन देशभक्ति का संदेश देने वाला पाठ है। 

(a) यह दंतुरित मुसकान तथा फसल
(b) नेता जी का चश्‍मा
(c) दोनों
(d) राम-लक्ष्‍मण-परशुराम संवाद 

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 2. स्‍वयं प्रकाश का जन्‍म कहाँ हुआ?

(a) मध्‍य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) गुजरात
(d) नेपाल 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 3. स्‍वयं प्रकाश का जन्‍म कब हुआ था?

(a) 1857
(b) 1947
(c) 1786
(d) 1936 

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 4. मैकेनिकल इंजीनियरिंग की शिक्षा किसने प्राप्‍त की है। 

(a) वैद्यनाथ मिश्र 
(b) सूर्यकांत त्रिपाठी  

(c) मंगलेश डबराल 

(d) स्‍वयं प्रकाश 

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 5. ‘वसुधा पत्रिका’ के संपादक से भी कौन जुड़े रहें। 

(a) स्‍वयं प्रकाश
(b) सूर्यकांत त्रिपाठी  

(c) ऋतुराज 

(d) गिरिजाकुमार माथुर  

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 6. स्‍वयं प्रकाश ने किस वर्गीय जीवन का कुशल चित्रण किया है। 

(a) मध्‍यवर्गीय
(b) निम्‍य वर्गीय
(c) दोनों
(d) उच्‍चवर्गीय 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 7. इनमें से कौन स्‍वयं प्रकाश के कहानीयों में से उल्‍लेखनीय कहानी संग्रह है। 

(a) सूरज कब निकलेगा
(b) संधान
(c) आएँगे अच्‍छे दिन भी
(d) इनमें से सभी 

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 8. इनमें से कौन स्‍वयं प्रकाश जी का प्रमुख उपन्‍यास है। 

(a) रतिनाथ की चाची
(b) बीच में विनय
(c) दोनों
(d) ईंधन 

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 9. हारदार साहब हर किस दिन कंपनी के काम से उस कस्‍बे से गुजरते थे। 

(a) चौदहवें दिन
(b) तेरहवें दिन
(c) चंद्रहवें दिन
(d) नौवें दिन 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 10. हालदार को किससे पता चला की मुर्तिकार के पास कम समय होने के कारण मुर्ति का चश्‍मा बनाना भूल गया। 

(a) चौकलेट से
(b) पान से
(c) प्‍यास से
(d) इनमें से सभी से 

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 11. देशभक्‍तों को सम्‍मान दिलाने में अपना महत्त्‍वपूर्ण योगदान किसने दिया? 

(a) वैद्यनाथ मिश्र 
(b) सूर्यकांत त्रिपाठी  

(c) मंगलेश डबराल 

(d) स्‍वयं प्रकाश 

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 12. मूर्ति पर बार-बार चश्‍मा कौन लगा देता था?

(a) कैप्‍टन
(b) हालदार
(c) मूर्तिकार
(d) लेखक 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 13. सच्‍चा देशभक्‍त कौन होता है। 

(a) जो अपने कार्यों से देश के प्रति सम्‍मान प्रकट करता है
(b) जो देश के विकास के लिए कार्य करता है
(c) दोनों सही है
(d) जो देश के विरोधीयों के सा‍थ दे 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 14. कस्‍बे के चौराहे पर किसकी मूर्ति लगी हुई थी?

(a) जवाहर लाल नेहरू की
(b) महात्‍मा गाँधी की
(c) दोनों की
(d) सुभाष चंद्र बोस की 

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 15. सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति किसका बना था। 

(a) संगमरमर का
(b) सीमेंट का
(c) पत्‍थर का
(d) इनमें से सभी का 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 16. लेखक ने मूर्ति के बनने में होने वाली देरी के लिए किसे उत्तरदा‍यी ठहराया है। 

(a) नगरपालिका के बोर्ड को
(b) प्रशासनिक अधिकारियों को
(c) दोनों को
(d) गाँव वालो को 

उत्तर— (c)

Leave a Comment