युरोप में राष्‍ट्रवाद का उदय Notes | Europe Me Rashtravad Objective

ncert class 10th history chapter 1 mcq. Europe me rashtravad ka uday mcq in hindi. ncert Europe me rashtravad ka uday mcq in hindi. Europe me rashtravad ka uday objective question. Europe me rashtravad ka uday class 10 ncert objective questions. class 10 cbse Europe me rashtravad ka uday ncert objective questions, Europe Me Rashtravad Ka Uday Class 10th Objective. युरोप में राष्‍ट्रवाद का उदय Important MCQ Questions.

Europe me rashtravad ka uday objective

1. युरोप में राष्ट्रवाद का उदय

प्रश् 1. फ्रांसीसी क्रांति कब हुआ था ?
(a) 1789
(b) 1879
(c) 1945
(d) 1947

उत्तर— (a)

प्रश् 2. फ्रांस में लोकतंत्र को किसने नष् किया ?
(a) अकबर 
(b) नेपोलियन
(c) अलिजिन्‍हा
(d) चंन्‍द्रगुप्‍त मौर्य

उत्तर— (b)

प्रश् 3. नागरिक संहिता कब हुई थी ।

(a) 1789
(b) 1879
(c) 1945
(d) 1804

उत्तर— (d)

प्रश् 4. किस शताब्दी में जर्मनी, इटली और स्विट्जरलैंड राजशाहियों डचियों और कैंटनों में विभाजित थे।
(a) 15वीं
(b) 16वीं
(c) 17वीं 
(d) 18वीं

उत्तर— (d)

प्रश् 5. युरोपीय महाद्वीप का सबसे प्रभुत्वशाली वर्ग कौन था ?
(a) वाणिज्यिक वर्ग
(b) कूलीन वर्ग
(c) दोनों
(d) मध्‍यम वर्ग 

उत्तर— (b)

प्रश् 6. कहाँ के लोगों को वोट देने और निर्वाचित करने का अधिकार विशेष रूप से संपत्ति वाले लोगों को दिया गया था।
(a) ब्रिटेन
(b) युरोप 
(c) फ्रांस
(d) अमेरिका  

उत्तर— (c)

प्रश् 7. जॉलवेराइन का गठन कब किया गया ?
(a) 1789
(b) 1834
(c) 1945
(d) 1947

उत्तर— (b)

प्रश् 8. वियना की संधि कब तैयार किया गया था।
(a) 1789
(b) 1834
(c) 1945
(d) 1815

उत्तर— (d)

प्रश् 9. नेपोलियन द्वारा गठित महासंघ के कितने राज्यों को पहले की तरह बनाए रखा गया।
(a) 39
(b) 41
(c) 28
(d) 27

उत्तर— (a)

प्रश् 10. पूर्व में रूस को किसका भाग दिया गया था।
(a) सैक्‍सीन
(b) पोलैंड
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर— (b)

प्रश् 11. प्रथम विद्रोह फ्रांस में किस वर्ष हुआ था ?
(a) 1789
(b) 1834
(c) 1830
(d) 1815

उत्तर— (c)

प्रश् 12. ग्रीस में स्वतंत्रता के लिए संघर्ष किस वर्ष शुरू हुआ।
(a) 1821
(b) 1834
(c) 1945
(d) 1815

उत्तर— (a)

प्रश् 13. 1832 . में कुस्तुनतुनिया की संधि ने एक स्वतंत्र राष्ट्र के के रूप में किसको मान्यता दी।
(a) ग्रीस को
(b) युरोप को
(c) फ्रांस को
(d) अमेरिका को

उत्तर— (a)

प्रश् 14. इनमें से कौन राष्ट्रवादी भावनाओं को व्यक् करने और आकार देने में सहायता की।
(a) कला
(b) कविता
(c) कहानियाँ और संगीत
(d) इनमें से सभी

उत्तर— (d)

प्रश् 15. किस शताब्दी में युरोप में अधिक वृद्धि देखी गई ?
(a) 17वीं
(b) 18वीं
(c) 19वीं 
(d) 20वीं

उत्तर— (c)

प्रश् 16. 1848 . में भोजन की कमी और बड़े पैमाने पर बेरोगजगारी के कारण कहाँ कि जनसंख्या सड़कों पर आ गई?
(a) पेरिस
(b) ब्रिटेन
(c) भूटान
(d) अमेरिका

उत्तर— (a)

प्रश् 17. 18 मई, 1848 . को कितने निर्वाचित प्रतिनिधि फ्रैंकफर्ट संसद में अपना स्थान लेने के लिए एक जुलूस में शामिल हुए।
(a) 265
(b) 831
(c) 576
(d) 861

उत्तर— (b)

प्रश् 18. राष्ट्रीय एकीकरण के आंदोलन का नेतृत् किसने किया।
(a) प्रशा ने
(b) युरोप ने
(c) भारत ने
(d) अमेरिका ने

उत्तर— (a)

प्रश् 19. 19वीं शताब्दी के मध् में किसको सात राज्यों में विभाजित किया गया था ।
(a) ग्रीस को
(b) युरोप को
(c) भारत को
(d) अमेरिका को 

उत्तर— (b)

प्रश् 20. इटली का अंतिम एकीकरण किस वर्ष किया गया।
(a) 1821
(b) 1871
(c) 1945
(d) 1815

उत्तर— (b)

प्रश् 21. इटली के एकीकरण में एक प्रसिद्ध व्यक्ति कौन थे ?
(a) ज्‍युसेपे गैरीबाल्‍डी
(b) कावूर
(c) दोनों
(d) विक्‍टर इमेनुएल

उत्तर— (a)

प्रश् 22. किस सदी से पहले को राष्ट्र नहीं था।
(a) 17वीं से
(b) 15वीं से
(c) 19वीं से
(d) 18वीं से

उत्तर— (d)

प्रश् 23. यूनाइटेड किंगडम का गठन कब हुआ ?
(a) 1821
(b) 1871
(c) 1707
(d) 1815

उत्तर— (c)

प्रश् 24. 1801 . में किसे यूनाइटेड किंगडम में जबरदस्ती शामिल कर लिया गया।
(a) इंग्‍लैंड को
(b) आयरलैंड को
(c) ब्रिटेन को
(d) इटली को

उत्तर— (b)

प्रश् 25. विक्टर इमेनुएल द्वितीय को संयुक् इटली का राजा घोषित कब किया गया ?
(a) 1861
(b) 1871
(c) 1707
(d) 1815

उत्तर— (a)

प्रश् 26. महिलाओं के अधिकारों एवं उनके हितों का बोध कराना तथा समानता वाली सोच रखना क्या कहलाता है।
(a) मताधिकार
(b) राष्‍ट्रवाद
(c) नारीवाद
(d) विचारवाद

उत्तर— (c)

प्रश् 27. लुई सोलहवें को फाँसी की सजा कब दी गई थी?
(a) 1821
(b) 1871
(c) 1792
(d) 1815

उत्तर— (c)

प्रश् 28. 1769 . में किसका जन् हुआ था ?
(a) अकबर
(b) नेपोलियन
(c) अलजिन्‍हा
(d) चन्‍द्रगुप्‍त मौर्य

उत्तर— (b)

प्रश् 29. क्रिमिया का युद्ध कब हुआ था?
(a) 1821-23
(b) 1797-23
(c) 1707-19
(d) 1854-56

उत्तर— (d)

प्रश् 30. व्यवसाय या कामगारों से जुड़े संघ या काश्तकारों का एक संघ जिसे क्या कहा जाता है।
(a) मता‍धिकार
(b) श्रेणी संघ
(c) नारीवाद
(d) विचारवाद

उत्तर— (b)

प्रश् 31. 1861 . में प्रशा का शासक कौन था?
(a) विलियम प्रथम
(b) विलियम द्वितीय
(c) ऑटो बॉन विस्‍मार्क
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर— (a)

Leave a Comment