कक्षा 10 राजनीति विज्ञान जाति,धर्म और लैंगिक मसले MCQ : Jati Dharm Aur Laingik Masale MCQ in Hindi

ncert political science class 10th mcq, Jati dharm aur laingik masale mcq objective, mcq questions for class 10 political science chapter 4, Jati dharm aur laingik masale mcq question answer in hindi, जाति, धर्म और लैंगिक मसले mcq online test, Jati dharm aur laingik masale mcq objective questions, i Class 10, जाति, धर्म और लैंगिक मसले mcq objective questions, Jati dharm aur laingik masale mcq objective, Jati Dharm Aur Laingik Masale MCQ in Hindi Class 10

 

Jati Dharm Aur Laingik Masale MCQ in Hindi

4. जाति, धर्म और लैंगिक मसले

प्रश्‍न 1. इनमें से कौन एक सामाजिक विभाजन का रूप है।
(a) श्रेणीबद्ध
(b) लिंग विभाजन
(c) श्रम विभाजन
(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 2. श्रम का लैंगिक विभाजन अधिकांश किसमें दिखाई देता है।
(a) गाँवों में
(b) शहरों में
(c) परिवारों में
(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 3. इनमें से कौन बाहर की काम नहीं करते हैं।
(a) महिलाएँ
(b) पुरूष
(c) शहर
(d) सरपंच 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 4. नारीवादी आंदोलन किनके लिए किया गया?
(a) महिलाएँ
(b) पुरूष
(c) शहर
(d) सरपंच 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 5. इनमें से किस देश में महिलाओं की भागदारी का स्‍तर बहुत ऊँचा है।
(a) स्‍वीडन
(b) नॉर्वे
(c) फिनलैंड और स्‍कैंडिनेवियाई
(d) इनमें से सभी 

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 6. 2011 की जनगणना के अनुसार, कुल साक्षरता दर कितनी प्रतिशत है।
(a) 65.05
(b) 74.04
(c) 75.06
(d) 76.08  

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 7. 2011 की जनगणना के अनुसार पुरूषों की साक्षरता दर कितनी प्रतिशत है।
(a) 73.35
(b) 74.04
(c) 82.14
(d) 76.18  

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 8. 2011 की जनगणना के अनुसार महिलाओं की साक्षरता दर कितनी प्रतिशत है।
(a) 65.08
(b) 74.04
(c) 82.16
(d) 65.46   

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 9. समान पारिश्रमिक अधिनियम, किस वर्ष समान कार्य के लिए समान मजदूरी दी जाएगी अधिनियम लागू किया गया।
(a) 1976
(b) 1954 
(c) 1978 
(d) 1965  

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 10. 2011 के जनगणना के अनुसार 1,000 पुरूाषों पर महिलाओं की जनसंख्‍या कितनी थी। 
(a) 920
(b) 930
(c) 940
(d) 950 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 11. लोकसभा में महिला सांसदों की संख्‍या पहली बार वर्ष 2009 में कितनी प्रतिशत गई थी।
(a) 10
(b) 12
(c) 14
(d) 16 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 12. उच्‍च सदन, राज्‍य सभा ने किस वर्ष महिला आरक्षण विधेयक पारित किया।
(a) 9 मार्च 2012
(b) 7 मार्च 1954 
(c) 6 फरवरी 1978 
(d) 9 मार्च 2010 

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 13. राजनीति में धर्म का प्रयोग करने का यह तरीका सांप्रदायिक राजनीति है।
(a) जाति और राजनीति
(b) सांप्रदायिक राजनीति
(c) अस्‍पृयता
(d) इनमें से काई नहीं 

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 14. समाज में जाति असमानता को समाप्‍त करने के लिए किसने वकालत किया?
(a) ज्‍योतिबा फुले
(b) महात्‍मा गाँधी
(c) भीमराव आंबेडकर और पेरियार रामास्‍वामि
(d) इनमें से सभी 

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 15. श्रीलंका में कौन-सा धर्म को मानने वाले लोग हैं।
(a) बौद्ध धर्म
(b) जैन धर्म
(c) ईसाई धर्म
(d) इस्‍लाम धर्म 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 16. पाकिस्‍तान में कौन-सा धर्म को मानने वाले लोग हैं।
(a) बौद्ध धर्म
(b) जैन धर्म
(c) ईसाई धर्म
(d) इस्‍लाम धर्म 

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 17. भारत का सामाजिक ढाँचा किस पर आधारित है।
(a) परंपरा
(b) जाति
(c) व्‍यवहार
(d) गरीबी 

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 18. कहाँ के संविधान ने किसी भी जाति आधारित भेदभाव पर रोक लगा दी?
(a) भारत
(b) ब्रिटेन
(c) अमेरिका
(d) नेपाल 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 19. किस वर्ष के बाद से हिन्दू, जैन और ईसाई समुदाय की संख्‍या मामूली रूप से घटी है।
(a) 1976
(b) 1954 
(c) 1961 
(d) 1965  

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 20. 2011 की जनगणना के अनुसार अनुसूचित जाति की संख्‍या कितनी प्रतिशत है।
(a) 15.3
(b) 16.6 
(c) 13.14
(d) 7.18  

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 21. भारत में औसतन एक महिला, एक पुरूष की तुलना में प्रतिदिन कितना घंटा काम अधिक करता है।
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 22. भारत में 2001 में मुसलमानों की आबादी कितनी थी।
(a) 15.5%
(b) 14.4%
(c) 13.4%
(d) 16.8%  

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 23. समाज में पि‍तृ सत्ता को क्‍या कहा जाता है।
(a) पितृ प्रधान समाज
(b) लैंगिक विभाजन
(c) वर्ण व्‍यवस्‍था
(d) पारिवारिक कानून 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 24. ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्‍य और शुद्र में विभाजन क्‍या कहलाता है।
(a) पितृ प्रधान समाज
(b) सामाजिक भेदभाव
(c) वर्ण व्‍यवस्‍था
(d) पारिवारिक कानून 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 25. वह राजनीतिक धारणा, जो जाति विशेष के प्रति अंधविश्‍वास रखती है और राष्‍ट्र तथा समाज हित की उपेक्षा करती है। क्‍या कहलाती है।
(a) पितृ प्रधान समाज
(b) सामाजिक भेदभाव
(c) वर्ण व्‍यवस्‍था
(d) जातिवाद 

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 26. किस आंदोलन की माँग शैक्षिक, समान अधिकार, कैरियर के उचित अवसर थी।  
(a) नारीवादी आंदोलन
(b) असहयोग आंदोलन
(c) दोनों आंदोलन
(d) भारत छोड़ो आंदोलन 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 27. किनके अनुसार धर्म को राजनीति से अलग न‍हीं किया जा सकता है।
(a) सूभास चन्‍द्र बोस
(b) महात्‍मा गाँधी
(c) अंबेडकर
(d) पेरियार रामास्‍वामी 

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 28. कौन-सा राज्‍य ने किसी भी धर्म को राजकीय धर्म के रूप में स्‍वीकार नहीं किया है।
(a) अमेरिका
(b) ब्रिटेन
(c) भूटान
(d) भारत  

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 29. किस देश में श्रम का विभाजन कर दिया गया है।
(a) अमेरिका
(b) ब्रिटेन
(c) भारत 

(d) चीन  

उत्तर— (c)

Jati Dharm Aur Laingik Masale MCQ in Hindi Class 10

NCERT Class 10th History Objective Questions इतिहास : भारत और समकालीन विश्‍व-2

Class 10 History Objectives in Hindi 
1   यूरोप में राष्ट्रवाद का उदय
2   भारत में राष्ट्रवाद
3   भूमंडलीकृत विश्व का बनना
4   औद्योगीकरण का युग
5   मुद्रण संस्कृति और आधुनिक दुनिया

NCERT Class 10th Geography MCQ in Hindi भूगोल : समकालीन भारत-2

Class 10 Goegraphy Objectives in Hindi 
1   संसाधन एवं विकास
2   वन और वन्य जीव संसाधन
3   जल संसाधन
4   कृषि
5   खनिज और ऊर्जा संसाधन
  विनिर्माण उद्योग
7   राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की जीवन रेखाएँ

NCERT Class 10th Civics MCQ in Hindi लोकतांत्रिक राजनीति-2

Class 10 Political Science Objectives in Hindi 
1   सत्ता की साझेदारी
2   संघवाद
3   लोकतंत्र और विविधता
4   जाति, धर्म और लैंगिक मसले
5   जन-संघर्ष और आंदोलन
 6   राजनीतिक दल
7   लोकतंत्र के परिणाम
8   लोकतंत्र की चुनौतियाँ

NCERT Class 10th Economics MCQ in Hindi अर्थशास्‍त्र : आर्थिक विकास की समझ

Class 10 Economics Objectives in Hindi 
1   विकास
2   भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्रक
3   मुद्रा और साख
4   वैश्वीकरण और भारतीय अर्थव्यवस्था
5   उपभोक्ता अधिकार

 

Leave a Comment