कक्षा 10 भूगोल कृषि MCQ : Krishi MCQ in Hindi Class 10

ncert class 10th Geography chapter 4 mcq. Krishi class 10th mcq objective mcq in hindi. ncert Krishi objective mcq in hindi. Krishi objective Class 10th in Hindi Objective. Krishi objective class 10 ncert objective questions. class 10 cbse Krishiobjective ncert objective questions,Krishi objective Class 10th Objective. कृषि Important MCQ Questions, Krishi MCQ in Hindi Class 10 

 

Krishi MCQ in Hindi Class 10

4. कृषि

प्रश् 1. भारत के लगभग कितनी तिहाई जनसंख्या कृषिकार्यों में संलग् हैं।
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

उत्तर– (B)

प्रश् 2. किन क्रियाओं के अंतर्गत कृषि उत्पादन से संबंधित सहयोगी क्रियाओं को शामिल किया जाता है।
(A) प्राथमिक क्रिया
(B) गौण क्रिया
(C) दोनों क्रिया
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर– (B)

प्रश् 3. भारत का प्राचीन व्यवसाय कौन है।
(A) व्‍यापार
(B) उद्योग
(C) कृषि
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर– (C)

प्रश् 4. वर्ष 1951-52 . में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जी. डी. पी) में कृषि का योगदान कितना प्रतिशत था?
(A) 42.5
(B) 63.6
(C) 25.7
(D) 52.2

उत्तर– (D)

प्रश् 5. देश के लगभग कितना प्रतिशत क्षेत्रफल पर कृषि संपन् होती है।
(A) 30 प्रतिशत
(B) 40 प्रतिशत
(C) 50 प्रतिशत
(D) 60 प्रतिशत

उत्तर– (C)

प्रश्‍न 6. आधुनिक कृषि विधियों का प्रयोग कहाँ के लोग बड़ी मात्रा में करते हैं।
(a) पंजाब
(b) हरियाणा
(c) पश्चिम उत्तर प्रदेश 
(d) इनमें से सभी

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 7. कृषि को कहाँ के लोग आज भी कृषि को जिविका कमाने का साधन मानते हैं।
(a) भारत
(b) नेपाल
(c) अमेरिका
(d) हरियाणा

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 8. खरीफ फसलें कब बोई जाती है।
(a) जून-मई में
(b) मई-जूलाई में
(c) अगस्‍त-सितम्‍बर में
(d) मार्च-जून में

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 9. जायद फसल कब बोई जाती है।
(a) जून-मई में
(b) मई-जूलाई में
(c) अगस्‍त-सितम्‍बर में
(d) मार्च-जून में

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 10. रबी और खरीफ के बीच की मौसम को क्‍या कहा जाता है।
(a) ग्रीष्‍म ऋतु
(b) वर्षा ऋतु
(c) दोनों ऋतु में
(d) शीत ऋतु में

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 11. इनमें से कौन खरीफ फसलें हैं।
(a) जूट
(b) कपास
(c) मूँगफली
(d) इनमें से सभी

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 12. इनमें से कौन जायद फसलें हैं।
(a) खरबूजा
(b) कपास
(c) मूँगफली
(d) इनमें से सभी

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 13. इनमें से कौन रबी फसल है।
(a) खरबूजा
(b) कपास
(c) मूँगफली
(d) मटर

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 14. भारत की दूसरी सबसे महत्त्‍वपूर्ण खाद्य फसल कौन है।
(a) चावल 
(b) कपास
(c) गेहूँ
(d) मटर

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 15. भारत के अधिकांश लोगों का खाद्यान्‍न इनमें से कौन है।
(a) चावल 
(b) कपास
(c) गेहूँ
(d) मटर

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 16. ज्‍वार, बाजरा और रागी कहाँ की उगाए जाने वाले मुख्‍य मोटे अनाज हैं।
(a) अमेरिका
(b) हरियाणा
(c) पंजाब
(d) भारत

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 17. गेहूँ किस ऋतु में उगाई जाती है।
(a) ग्रीष्‍म ऋतु
(b) वर्षा ऋतु
(c) दोनों ऋतु में
(d) शीत ऋतु में

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 18. ज्‍वार में कौन-सी मात्रा कम पाई जाती है।
(a) फॉस्‍फोरस
(b) लौह
(c) कैल्सियम
(d) सोडियम

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 19. इनमें से कौन देश की तीसरी महत्त्‍वपूर्ण फसल हैं।
(a) चावल 
(b) कपास
(c) ज्‍वार
(d) मटर

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 20. रागी का सबसे बड़ा उत्‍पादक राज्‍य कौन है।
(a) कर्नाटक
(b) सिक्किम
(c) उड़ि‍सा
(d) भारत

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 21. विश्‍व में दाल का सबसे बड़ा उपभोक्ता एवं उत्‍पादक देश कौन है।
(a) कर्नाटक
(b) सिक्किम
(c) उड़ि‍सा
(d) भारत

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 22. किसका उपयोग खाद्यान्‍न और चारा दोनों के रूप में उपयोग होता है।
(a) चावल 
(b) मक्‍का
(c) गेहूँ
(d) मटर

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 23. गन्‍ने के मुख्‍य उत्‍पादक राज्‍य कौन नहीं हैं।
(a) उत्तर प्रदेश 
(b) हरियाणा
(c) पंजाब
(d) भारत

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 24. इनमें से कौन रोपन फसल है।
(a) धान
(b) गेहूँ
(c) चाय
(d) मटर

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 25. सेब और नाशपाती का उत्‍पादन कौन करता है।  
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) जम्‍मू और कश्‍मीर
(c) दोनों
(d) मेघालय 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 26. वष 2008 में भारत ने विश्‍व की लगभग कितनी प्रतिशत कॉफी का उत्‍पादन किया है।
(a) 3.2
(b) 4.6 
(c) 5.2
(d) 2.4

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 27. कहाँ अरेबिका किस्‍म की कॉफी उत्‍पादित होती है।
(a) उत्तर प्रदेश में
(b) भारत में 
(c) पंजाब में
(d) नेपाल में

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 28. भारत में बोए गए क्षेत्र के कितने प्रतिशत पर भू-भाग पर तिलहन की फसलें उगाई जाती है।
(a) 10
(b) 11
(c) 12
(d) 13

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 29. इनमें से किसको कपास का मूल स्‍थान माना जाता है।
(a) भारत को
(b) नेपाल को
(c) हरियाणा को
(d) पंजाब को

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 30. इंडियन सोसायटी ऑफ एग्रोनॉमी की स्‍थापना किस वर्ष किया गया।
(A) 1878
(B) 1958
(C) 1978
(D) 1872

उत्तर— (B)

प्रश्‍न 31. इनमें से कौन रबड़ से बनी वस्‍तुएँ हैं।
(a) खिलौने
(b) बेल्‍ट और ट्यूब्स
(c) टायर और चटाइयाँ
(d) इनमें से सभी

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 32. हरित क्रांति का जनक कौन हैं।
(a) एम. एस. स्‍वामीनाथन
(b) टी. एस. इलियट
(c) दोनों
(d) राजेन्द्र प्रसाद

उत्तर— (a)

Class 10 History MCQ इतिहास : भारत और समकालीन विश्‍व-2

Class 10 History
1   यूरोप में राष्ट्रवाद का उदय
2   भारत में राष्ट्रवाद
3   भूमंडलीकृत विश्व का बनना
4   औद्योगीकरण का युग
5   मुद्रण संस्कृति और आधुनिक दुनिया

NCERT Class 10 Geography MCQ भूगोल : समकालीन भारत-2

Class 10 Goegraphy
1   संसाधन एवं विकास
2   वन और वन्य जीव संसाधन
3   जल संसाधन
4   कृषि
5   खनिज और ऊर्जा संसाधन
  विनिर्माण उद्योग
7   राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की जीवन रेखाएँ

NCERT Class 10 Civics MCQ लोकतांत्रिक राजनीति-2

Class 10 Political Science
1   सत्ता की साझेदारी
2   संघवाद
3   लोकतंत्र और विविधता
4   जाति, धर्म और लैंगिक मसले
5   जन-संघर्ष और आंदोलन
 6   राजनीतिक दल
7   लोकतंत्र के परिणाम
8   लोकतंत्र की चुनौतियाँ

NCERT Class 10 Economics MCQ अर्थशास्‍त्र : आर्थिक विकास की समझ

Class 10 Economics
1   विकास
2   भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्रक
3   मुद्रा और साख
4   वैश्वीकरण और भारतीय अर्थव्यवस्था
5   उपभोक्ता अधिकार

Krishi MCQ in Hindi Class 10

Leave a Comment