कक्षा 10 राजनीति विज्ञान लोकतंत्र के परिणाम : Loktantra Ke Parinam MCQ in Hindi Class 10

ncert class 10th political science chapter 7 mcq. Loktantra ke Parinam in hindi. ncert Loktantra ke Parinam mcq in hindi. Loktantra ke Parinam objective question. Loktantra ke Parinam class 10 ncert objective questions. class 10 cbse Loktantra ke Parinam ncert objective questions, Loktantra ke Parinam Class 10th Objective. लोकतंत्र के परिणाम Important MCQ Questions, Loktantra ke Parinam MCQ Question, Loktantra ke Parinam Objective Question in Hindi, Loktantra Ke Parinam MCQ in Hindi Class 10 

 

Loktantra Ke Parinam MCQ in Hindi Class 10

7. लोकतंत्र के परिणाम

प्रश्‍न 1. किसका सबसे प्रमुख विशेषता है कि वह अपने नागरिकों को राजनीतिक और सामाजिक गुणवत्ता प्रदान करे।
(a) लोकतंत्र का
(b) उत्तरदायी सरकार का
(c) दोनों का
(d) वैध सरकार का 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 2. आर्थिक वृद्धि और विकास करें, यह उम्‍मीद किससे लगाई जाती है।
(a) सरपंच से
(b) मुखिया से
(c) सरकार से
(d) इनमें से सभी से 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 3. एक देश के संविधान के प्रति अटूट विश्‍वास के साथ शासन करना क्‍या कहलाता है।
(a) कानून का शासन
(b) भ्रष्‍टाचार
(c) लोकतांत्रिक सुधार
(d) नागरिक स्‍वतंत्रता 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 4. वह सरकार, जो उचित कायदे-कानूनों के अनुसार निर्णय लेती है, क्‍या कहलाती है।
(a) सम्‍मान
(b) भ्रष्‍टाचार
(c) लोकतांत्रिक सुधार
(d) जिम्‍मेदार सरकार  

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 5. लोकतंत्र के प्रमुख आर्थिक परिणाम कौन हैं।
(a) आर्थिक विकास
(b) गरीबी
(c) असमानता में कमी
(d) इनमें से सभी 

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 6. किसे एक वैध सरकार के रूप जाना जाता है।
(a) लोकतांत्रिक सरकार को
(b) लोकतांत्रिक व्‍यवस्‍था को
(c) उत्तरदायी सरकार को
(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 7.  लोकतांत्रिक तथा गैर-लोकतांत्रिक सराकर में मूलभूत रूप से क्‍या अंतर होता है।
(a) निष्‍पक्षता
(b) पारदर्शिता
(c) नियमित
(d) इनमें से सभी 

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 8. लोकतंत्र का मुख्‍य आधार क्‍या है?
(a) व्‍यक्ति की गरिमा
(b) व्‍यक्ति के आजादी की इच्‍छा
(c) दोनों
(d) व्‍यक्ति को भोजन 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 9. किसी भी देश का आर्थिक विकास किन कारकों पर निर्भर करता है?
(a) वैश्विक स्थिति
(b) देश की जनसंख्‍या का आकार
(c) अन्‍य देशों से सहयोग
(d) इनमें से सभी 

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 10. लोकतंत्र में निर्णय लेने में देरी क्‍यों होती है।
(a) क्‍योंकि लोकतंत्र में विचार-विमर्श किया जाता है।
(b) सोच-समझकर निर्णय लिए जाते हैं
(c) दोनों सही है
(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 11. कहाँ लोकतांत्रिक व्‍यवस्‍था ने कमजोर और भेदभाव का शिकार हुई जातियों के लोगों के समान दर्जे और समान अवसर के दावे को बल दिया गया है।
(a) भारत
(b) अमेरिका
(c) नेपाल
(d) चीन 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 12. सामाजिक असमानता में कमी क्‍या है।
(a) असमानता तथा गरीबी
(b) आर्थिक समस्‍या
(c) दोनों
(d) कमजोर वर्ग 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 13. जो लोगों की आवश्‍यकताओं तथा उम्‍मीदों की तरफ सकारात्‍मक रूप से ध्‍यान देता है, उसे क्‍या कहा जाता है।
(a) जिम्‍मेदार सरकार
(b) वैध सरकार
(c) उत्तरदायी सरकार
(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 14. आधुनिक समय में कौन सरकार अधिक लोकप्रिय हुए हैं।
(a) लोकतंत्र सरकार
(b) लोकतांत्रिक सरकार
(c) राजतंत्र सरकार
(d) तानाशाही सरकार 

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 15. सरकार की चाल-ढाल पर लोग कैसे प्रभाव डालते हैं।
(a) गुस्‍सा के माध्‍यम से
(b) रूपया के माध्‍यम से
(c) वोट के माध्‍यम से
(d) कामकाज के माध्‍यम से 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 16. वह कौन-सा देश है, जो आधी से अधिक आबादी गरीब है?
(a) भूटान
(b) अमेरिका
(c) भारत
(d) बांग्‍लादेश 

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 17. लोकतांत्रिक या गैर-लोकतांत्रिक सरकारों को किनका समाना नहीं करना पड़ता है।
(a) विधायिका का
(b) राष्‍ट्रपति का
(c) चुनाव का
(d) इनमें सभी का 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 18. लोकतंत्र में अपने प्रतिनिधि को कौन चुनती है।
(a) प्रधान मंत्री
(b) जनता
(c) विधायक
(d) सरपंच 

उत्तर— (b)

Class 10 History MCQ इतिहास : भारत और समकालीन विश्‍व-2

Class 10 History
1   यूरोप में राष्ट्रवाद का उदय
2   भारत में राष्ट्रवाद
3   भूमंडलीकृत विश्व का बनना
4   औद्योगीकरण का युग
5   मुद्रण संस्कृति और आधुनिक दुनिया

NCERT Class 10 Geography MCQ भूगोल : समकालीन भारत-2

Class 10 Goegraphy
1   संसाधन एवं विकास
2   वन और वन्य जीव संसाधन
3   जल संसाधन
4   कृषि
5   खनिज और ऊर्जा संसाधन
  विनिर्माण उद्योग
7   राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की जीवन रेखाएँ

NCERT Class 10 Civics MCQ लोकतांत्रिक राजनीति-2

Class 10 Political Science
1   सत्ता की साझेदारी
2   संघवाद
3   लोकतंत्र और विविधता
4   जाति, धर्म और लैंगिक मसले
5   जन-संघर्ष और आंदोलन
 6   राजनीतिक दल
7   लोकतंत्र के परिणाम
8   लोकतंत्र की चुनौतियाँ

NCERT Class 10 Economics MCQ अर्थशास्‍त्र : आर्थिक विकास की समझ

Class 10 Economics
1   विकास
2   भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्रक
3   मुद्रा और साख
4   वैश्वीकरण और भारतीय अर्थव्यवस्था
5   उपभोक्ता अधिकार

Loktantra Ke Parinam MCQ in Hindi Class 10 

Leave a Comment