ncert class 10th hindi chapter 16 Naubat Khane Mein Ibadat Objective mcq questions, Naubat Khane Mein Ibadat objective questions, class 10 hindi Naubat Khane Mein Ibadat question answer, Naubat Khane Mein Ibadat mcq objective, नौबतखाने में इबादत important online test, नौबतखाने में इबादत class 10th objective questions, नौबतखाने में इबादत objective, Naubat Khane Mein Ibadat Objective mcq questions, Naubat Khane Mein Ibadat objective mcq questions and answer.
16. नौबतखाने में इबादत
प्रश्न 1. बिस्मिल्ला खाँ का संबंध किस वाद्य यंत्र से है।
(a) शहनाई से
(b) हरमोनियम से
(c) ताबला से
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— (a)
प्रश्न 2. इस पाठ में किसने बिस्मिल्ला खाँ के परिचय के साथ-साथ उनकी रूचियों, उनके अंतर्मन की बुनावट, संगीत साधना और लगन को संवेदशील भाषा में व्यक्त किया है।
(a) रामधारी सिंह
(b) यतींद्र मिश्र
(c) गाँधी जी
(d) इनमें से सभी
उत्तर— (b)
प्रश्न 3. यतींद्र मिश्र का जन्म कब हुआ था।
(a) 23 अगस्त, 1918
(b) 22 नवम्बर, 1918
(c) 12 सितम्बर, 1918
(d) 12 अप्रैल, 1977
उत्तर— (d)
प्रश्न 4. यतींद्र मिश्र किस विषय से एम. ए. किया?
(a) अंग्रेजी
(b) संस्कृत
(c) हिन्दी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— (c)
प्रश्न 5. यतींद्र मिश्र का जन्म कहाँ हुआ था।
(a) लखनऊ
(b) उत्तर प्रदेश
(c) पंजाब
(d) कोलकत्ता
उत्तर— (b)
प्रश्न 6. ‘अर्द्धवार्षिक’ पत्रिका के संपादन कौन हैं।
(a) रामधारी सिंह
(b) यतींद्र मिश्र
(c) गाँधी जी
(d) बिस्मिल्ला खाँ
उत्तर— (b)
प्रश्न 7. यतींद्र मिश्र किस वर्ष से सांस्कृतिक न्यास ‘विमला देवी फाउंडेशन’ का संचालन कार्य कीयें?
(a) 1899
(b) 1945
(c) 1999
(d) 1982
उत्तर— (c)
प्रश्न 8. यतींद्र मिश्र कितने प्रसिद्ध काव्य संग्रह है।
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
उत्तर— (d)
प्रश्न 9. ‘सुर की बारादरी’ पुस्तक के रचना किसने किया?
(a) बिस्मिल्ला खाँ
(b) यतींद्र मिश्र
(c) गाँधी जी
(d) इनमें से सभी
उत्तर— (b)
प्रश्न 10. इनमें से कौन शास्त्रीय गायिका हैं।
(a) मन्नू भंडारी
(b) कमला देवी
(c) गिरिजा देवी
(d) विमला देवी
उत्तर— (c)
प्रश्न 11. इनमें से किसे ‘हेमंत स्मृति कविता पुरस्कार’ से सम्मनित किया गया है।
(a) रामधारी सिंह
(b) यतींद्र मिश्र
(c) गाँधी जी
(d) बिस्मिल्ला खाँ
उत्तर— (b)
प्रश्न 12. इनमें से कौन पुरस्कार यतींद्र मिश्र को मिला है।
(a) राजीव गाँधी राष्ट्रीय पुरस्कार
(b) ऋतुराज पुरस्कार
(c) भारतभूषण अग्रवाल पुरस्कार
(d) इनमें से सभी
उत्तर— (d)
प्रश्न 13. अमीरूद्दीन अभी आयु में कितने वर्ष का है।
(a) पाँच
(b) छ:
(c) सात
(d) आठ
उत्तर— (a)
प्रश्न 14. अमीरूद्दीन का ननिहाल कहाँ था?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बंगाल
(c) चाँदनी चौक, दिल्ली
(d) काशी, (बनारस)
उत्तर— (d)
प्रश्न 15. अमीरूद्दीन कितने वर्ष डुमराँव में बिताकर अपने ननिहाल चले गए।
(a) 7-8
(b) 4-5
(c) 5-6
(d) 8-9
उत्तर— (c)
प्रश्न 16. किस देश में फूँककर बजाए जाने वाले वाद्य को ‘नय’ कहा जाता है।
(a) जम्मू-कश्मीर
(b) चीन
(c) अमेरिका
(d) अरब
उत्तर— (d)
प्रश्न 17. बिस्मिल्ला खाँ की स्वर्गवास किस वर्ष हुआ?
(a) 21 अगस्त, 2006
(b) 22 नवम्बर, 2009
(c) 12 सितम्बर, 1918
(d) 12 अप्रैल, 1977
उत्तर— (a)
प्रश्न 18. सुलोचना की फिल्मों के बहुत बड़े शौकीन कौन थे।
(a) बिस्मिल्ला खाँ
(b) यतींद्र मिश्र
(c) अमीरूद्दीन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— (c)
प्रश्न 19. बिस्मिल्ला खाँ की मृत्यु कितने वर्ष की आयु में हुई?
(a) 80
(b) 90
(c) 100
(d) 75
उत्तर— (b)
प्रश्न 20. रीड एक प्रकार की घास है, जो किस नदी के तट पर पाई जाती है।
(a) गंगा नदी
(b) यमुना नदी
(c) सोन नदी
(d) ब्रह्मपुत्र नदी
उत्तर— (c)