कक्षा 10 राजनीति विज्ञान संघवाद MCQ : Sangvad MCQ in Hindi Class 10

ncert political science class 10th mcq, Sanghvad mcq objective, mcq questions for class 10 political science chapter 2, Sanghvad mcq question answer in hindi, संघवाद mcq online test, Sanghvad mcq objective questions, संघवाद mcq objective questions, sanghvad class 10th political science question answer, Rajniti Vigyan MCQ in Hindi Class 10, Sangvad MCQ in Hindi Class 10

 

Sangvad MCQ in Hindi Class 10

2. संघवाद 

प्रश्‍न 1. संघीय शासन व्‍यवस्‍था में कितने स्‍वरों की सरकार होती है। 

(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार 

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 2. किस व्‍यवस्‍था के प्रमुख उद्देश्‍य देश की एकता की सुरक्षा करना और उसे बढ़ावा देना है।
(a) समपर्ती सूची
(b) संघीय शासन 
(c) संघ सूची
(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 3. भारतीय संविधान में अनुच्‍छेद 370 द्वारा किसे विशेष राज्‍य का दर्जा दिया गया है।
(a) पंजाब को
(b) केरल को
(c) ब्रिटेन को
(d) जम्‍मू-कश्‍मीर को 

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 4. इनमें से किसका स्‍वयं का संविधान है।
(a) पंजाब को
(b) केरल को
(c) ब्रिटेन को
(d) जम्‍मू-कश्‍मीर को 

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 5. भाषायी आधार पर राज्‍यों का गठन सर्वप्रथम किस वर्ष हुआ?
(a) 1980
(b) 1948 
(c) 1956 
(d) 1960  

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 6. जब केंद्र तथा राज्‍य सरकार से शक्तियाँ लेकर स्‍थानीय शासन को दी जाती हैं, तो उसे क्‍या कहा जाता है।
(a) सत्ता का विकेंद्रीकरण
(b) संवैधानिक दर्जा
(c) दोनों
(d) नगरपालिका 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 7. किस सूची में शिक्षा, वन, मजदूर संघ, विवाह, गोद लेना और उत्तराधिकार जैसे विषय किसमें आते हैं।
(a) समवर्ती सूची
(b) संघीय शासन 
(c) संघ सूची
(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 8. किसी जिले की सभी पंचायत समितियों को मिलाकर किसका गठन किया जाता है।
(a) राज्‍य सूची का
(b) स्‍थानीय शासन का
(c) नगरपालिका का
(d) जिला परिषद् का 

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 9. स्‍थानीय सरकारों को क्‍या देने से भारतीय लोकतंत्र की जड़े और मजबूत हुई हैं।
(a) सत्ता का विकेंद्रीकरण
(b) संवैधानिक दर्जा
(c) दोनों
(d) नगरपालिका 

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 10. इनमें से कौन संघीय सूची में आते हैं।
(a) रक्षा
(b) बैंकिंग
(c) संचार
(d) इनमें से सभी 

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 11. केंद्र सरकार किस सूची में आते हैं।
(a) समपर्ती सूची
(b) संघीय सूची  
(c) संघ सूची
(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 12. किस देश में कुल 29 संघीय राज्‍य हैं?
(a) भारत
(b) नेपाल
(c) ब्रिटेन
(d) अमेरिका 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 13. भारतीय संविधान कितने स्‍तर की शासन व्‍यवस्‍था का प्रावधान किया है।
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार 

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 14. वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार, भारत में कितनी भाषाएँ पाई गई थी।
(a) 114
(b) 116
(c) 118
(d) 120 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 15. संघीय शासन व्‍यवस्‍था में तीसरे स्‍तर के शासन को क्‍या कहा जाता है।
(a) नगरपालिका
(b) पंचायत
(c) दोनों
(d) जिला परिषद् 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 16. संविधान की आठवीं अनुसूची में कितनी भाषाएँ हैं।
(a) 81
(b) 16
(c) 20
(d) 22 

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 17. 2004 की जनगणना के अनुसार मातृभाषा के रूप में अंग्रेजी बोलने वालों की संख्‍या कितनी थी।
(a) 0.20%
(b) 0.15%
(c) 0.18%
(d) इनमें से कोई नहीं  

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 18. कौन-सी दो भाषाएँ राज्‍य भाषा के रूप में जानी जाती है।
(a) अंग्रेजी और हिंदी
(b) संस्‍कृत और भोजपुरी
(c) अंग्रेजी और संस्‍कृत
(d) संस्‍कृत और हिन्‍दी 

उत्तर— (a) 

प्रश्‍न 19. अंग्रेजी भाषा का प्रयोग सरकारी कामकाज के लिए किस वर्ष बंद कर दिया गया?
(a) 1980
(b) 1965 
(c) 1956 
(d) 1960  

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 20. राज्‍यों में स्‍थानीय पंचायत और नगरपालिका का चुनाव कौन करता है।
(a) राज्‍य सरकार
(b) प्रधान मंत्री
(c) चुनाव आयोग
(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 21. नगर निगम के द्वारा चुने गए प्रतिनिधि को क्‍या कहा जाता है।
(a) काजी
(b) मेयर
(c) वकील
(d) जज 

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 22. इनमें से कौन भारत के केंद्र शासित प्रदेशों के अंतर्गत नहीं आते हैं।
(a) चंडीगढ़
(b) लक्षद्वीप
(c) दिल्‍ली
(d) नेपाल 

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 23. भारत में नगरपालिकाओं और ग्राम पंचायतों के लिए करीब कितने लाख लोगों का चुनाव होता है?
(a) 40
(b) 20
(c) 36
(d) 26 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 24. विदेशी मामले, बैंकिंग, संचार और मुद्रा को किस सूची में रखा गया है।
(a) समवर्ती सूची
(b) संघीय शासन 
(c) संघ सूची
(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 25. जनंसख्‍या के अनुसार उत्तर प्रदेश यूरोप के किस देश से बड़ा है।
(a) रूस से 
(b) अमेरिका से
(c) नेपाल से
(d) भूटान से 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 26. संविधान स्‍पष्‍ट रूप से शक्तियों को कितने स्‍तर पर बाँटती है।
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच 

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 27. किसी भी परिवर्तन के लिए संसद के दोनों सदनों में कितने तिहाई बहुमत की मंजूरी होना आवश्‍यक है।
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार 

उत्तर— (b)

Class 10 History MCQ इतिहास : भारत और समकालीन विश्‍व-2

Class 10 History
1   यूरोप में राष्ट्रवाद का उदय
2   भारत में राष्ट्रवाद
3   भूमंडलीकृत विश्व का बनना
4   औद्योगीकरण का युग
5   मुद्रण संस्कृति और आधुनिक दुनिया

NCERT Class 10 Geography MCQ भूगोल : समकालीन भारत-2

Class 10 Goegraphy
1   संसाधन एवं विकास
2   वन और वन्य जीव संसाधन
3   जल संसाधन
4   कृषि
5   खनिज और ऊर्जा संसाधन
  विनिर्माण उद्योग
7   राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की जीवन रेखाएँ

NCERT Class 10 Civics MCQ लोकतांत्रिक राजनीति-2

Class 10 Political Science
1   सत्ता की साझेदारी
2   संघवाद
3   लोकतंत्र और विविधता
4   जाति, धर्म और लैंगिक मसले
5   जन-संघर्ष और आंदोलन
 6   राजनीतिक दल
7   लोकतंत्र के परिणाम
8   लोकतंत्र की चुनौतियाँ

NCERT Class 10 Economics MCQ अर्थशास्‍त्र : आर्थिक विकास की समझ

Class 10 Economics
1   विकास
2   भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्रक
3   मुद्रा और साख
4   वैश्वीकरण और भारतीय अर्थव्यवस्था
5   उपभोक्ता अधिकार

Sangvad MCQ in Hindi Class 10

Leave a Comment