NCERT भूगोल संसाधन एवं विकास Notes : Sansadhan evam Vikas Class 10 MCQ in Hindi

ncert class 10th Geography chapter 1 mcq. Sansadhan Evam vikas objective mcq in hindi. ncert Sansadhan Evam vikas mcq in hindi. Sansadhan Evam vikas Class 10th in Hindi Objective. Sansadhan Evam vikas class 10 ncert objective questions. class 10 cbse Sansadhan Evam vikas ncert objective questions, Sansadhan Evam vikas Class 10th Objective. संसाधन एवं विकास Important MCQ Questions

Sansadhan Evam vikas objective

1. संसाधन एवं विकास

प्रश् 1. संसाधन कितने प्रकार के होते हैं।
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

उत्तर– (B)

प्रश् 2. इनमें से कौन अजैव संसाधन है।
(A) मृदा
(B) चट्टानें
(C) धातुएँ
(D) इनमें से सभी

उत्तर– (D)

प्रश् 3. इनमें से कौन नवीकरणीय संसाधन है।
(A) सौर ऊर्जा
(B) पवन ऊर्जा
(C) जल वन
(D) इनमें से सभी

उत्तर– (D)

प्रश् 4. 8000 वर्ष पूर्व देश के कितने हजार हेक्टेयर क्षेत्र पर कृषि कार्य प्रारंभ किया गया था।
(A) 10
(B) 12
(C) 14
(D) 16

उत्तर- (C)

प्रश् 5. भारत में कुल भूमि का क्षेत्रफल कितना हजार हेक्टेयर है,
(A) 32,87,263
(B) 30,87,263
(C) 28,87,263
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (A)

प्रश् 6. भारत में कुल भूमि का क्षेत्रफल 32,87,263 जिसमें से कितने प्रतिशत भूमि का उपयोग किया जाता है।
(A) 91.2
(B) 92.2
(C) 93.3
(D) 94.3

उत्तर- (B)

प्रश् 7. वन भूमि हमारे देश में वन भूमि में लगातार कमी हो रही है। वर्तमान समय में लगभग कितना प्रतिशत भूभाग पर वन बचे  हैं।
(A) 21
(B) 22
(C) 23
(D) 24

उत्तर– (A)

प्रश् 8. हरी घास का ऐसा विस्तृत क्षेत्र, जिस पर पशुओं को चराया जाता है, क्या कहलाता है।
(A) बंजर भूमि
(B) स्‍थायी भूमि
(C) चरागाह भूमि
(D) परती भूमि

उत्तर– (C)

प्रश् 9. स्थायी चरागाहों में सबसे अधिक भूमि (23%) कहाँ कि है।
(A) अंध्र प्रदेश
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्‍य प्रदेश

उत्तर– (B)

प्रश् 10. किस भूमि पर प्रत्येक वर्ष खेती नहीं कि जाती है।
(A) परती भूमि पर
(B) बंजर भूमि पर
(C) स्‍थायी भूमि पर
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर– (A)

प्रश् 11. देश की कितनी प्रतिशत भूमि बंजर है।
(A) 21
(B) 22
(C) 23
(D) 24

उत्तर– (D)

प्रश् 12. किस भूमि पर 2 या 3 वर्षों में एक बार फसल उगाई जाती है।
(A) परती भूमि पर
(B) बंजर भूमि पर
(C) स्‍थायी भूमि पर
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर– (A)

प्रश् 13. देश में राष्ट्रीय वन नीति किस वर्ष निर्धारित किया गया।
(A) 1789
(B) 1579
(C) 1952
(D) 1871

उत्तर– (C)

प्रश् 14. 80 प्रतिशत भूमि पर खेती कहाँ होती है।
(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) दोनों
(D) हिमाचल प्रदेश

उत्तर– (C)

प्रश् 15. अंडमाननिकोबार, मणिपुर, मिजोरम एवं अरूणाचल प्रदेश में कितने प्रतिशत से कम क्षेत्रों में बोया गया क्षेत्र हैं।
(A) 10
(B) 12
(C) 14
(D) 16

उत्तर– (A)

प्रश् 16. भारत का कुल भौगोलिक क्षेत्र कितना लाख वर्ग किमी है।
(A) 31.8
(B) 32.8
(C) 34.6
(D) 36.6

उत्तर– (B)

प्रश् 17. भारत में लगभग कितना प्रतिशत जनसंख्या कृषि पर आश्रित है।
(A) 53
(B) 54
(C) 55
(D) 56

उत्तर– (C)

प्रश् 18. किस देश में लगभग 13 करोड़ हेक्टेयर भूमि निम्नीकृत है।
(A) ब्रिटेन
(B) अमेरिका
(C) चीन
(D) भारत

उत्तर– (D)

प्रश् 19. किस मृदा को रेगुर या काली कपास मृदा भी कहा जाता है।
(A) काली मृदा
(B) लैटेराइट मृदा
(C) मरूस्‍थलीय मृदा
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर– (A)

प्रश् 20. इनमें से कौन ग्रीक लेटर शब् से बना है।
(A) काली
(B) लैटेराइट
(C) मरूस्‍थलीय
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर– (C)

प्रश् 21. वनीय एवं पहाड़ी मृदा भारत के कितनी प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र पर विस्तृत हैं।
(A) 7
(B) 8
(C) 9
(D) 10

उत्तर– (B)

प्रश् 22. कौनसी मृदा भारी वर्षा और आर्द्रता से युक् उन क्षेत्रों में पाई जाती है।
(A) काली मृदा
(B) लैटेराइट मृदा
(C) मरूस्‍थलीय मृदा
(D) पीट या जैविक मृदा

उत्तर– (D)

प्रश् 23. लवणीय मृदा में किसका अनुपात अधिक होता है।
(A) सोडियम
(B) पौटेशियम
(C) मैग्‍नीशियम
(D) इनमें से सभी

उत्तर– (D)

प्रश् 24. ज्वारीय ऊर्जा किस प्रकार का संसाधन है?
(A) मानवकृत
(B) पुन: पूर्ति योग्‍य
(C) अचक्रीय
(D) अजैव

उत्तर– (B)

प्रश् 25. किस प्रांत में सोपानी खेती की जाती है।
(A) उत्तराखंड
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्‍य प्रदेश

उत्तर– (A)

प्रश् 26. किस राज्यों में कोयला और खनिज का प्रचुर भंडार है।
(A) उत्तराखंड
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) झारखंड

उत्तर– (D)

प्रश् 27. इनमें से कौन प्राकृतिक उपहार नहीं है।
(A) रूपया
(B) भूमि
(C) समुद्र
(D) बादल

उत्तर– (A)

प्रश् 28. ज्वालामुखी विस्फोट से किसका निर्माण होता है।
(A) काली मृदा
(B) लैटेराइट मृदा
(C) मरूस्‍थलीय मृदा
(D) पीट या जैविक मृदा

उत्तर– (A)

प्रश् 29. मृदा अपरदन को नियंत्रित करने वाली दो विधियाँ कौन हैं।
(A) बाँधों का निर्माण
(B) वृक्षारोपण
(C) दोनों
(D) नदियों में बाढ़ आना

उत्तर– (C)

प्रश् 30. किस मृदा का निर्माण नदियों के निक्षेप से हुआ है।
(A) काली मृदा
(B) लैटेराइट मृदा
(C) मरूस्‍थलीय मृदा
(D) जलोढ़ मृदा

उत्तर– (D)

प्रश् 31. बंजर भूमि विकास कार्यक्रम किस वर्ष शुरू किया गया। 
(A) 1878-79
(B) 1579-80
(C) 1989-90
(D) 1848-49

उत्तर– (C)

NCERT Class 10th History Objective Questions इतिहास : भारत और समकालीन विश्‍व-2

Class 10 History Objectives in Hindi 
1   यूरोप में राष्ट्रवाद का उदय
2   भारत में राष्ट्रवाद
3   भूमंडलीकृत विश्व का बनना
4   औद्योगीकरण का युग
5   मुद्रण संस्कृति और आधुनिक दुनिया

NCERT Class 10th Geography MCQ in Hindi भूगोल : समकालीन भारत-2

Class 10 Goegraphy Objectives in Hindi 
1   संसाधन एवं विकास
2   वन और वन्य जीव संसाधन
3   जल संसाधन
4   कृषि
5   खनिज और ऊर्जा संसाधन
  विनिर्माण उद्योग
7   राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की जीवन रेखाएँ

NCERT Class 10th Civics MCQ in Hindi लोकतांत्रिक राजनीति-2

Class 10 Political Science Objectives in Hindi 
1   सत्ता की साझेदारी
2   संघवाद
3   लोकतंत्र और विविधता
4   जाति, धर्म और लैंगिक मसले
5   जन-संघर्ष और आंदोलन
 6   राजनीतिक दल
7   लोकतंत्र के परिणाम
8   लोकतंत्र की चुनौतियाँ

NCERT Class 10th Economics MCQ in Hindi अर्थशास्‍त्र : आर्थिक विकास की समझ

Class 10 Economics Objectives in Hindi 
1   विकास
2   भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्रक
3   मुद्रा और साख
4   वैश्वीकरण और भारतीय अर्थव्यवस्था
5   उपभोक्ता अधिकार

Related Tags- geography class 10 chapter 1 mcq in hindi, sansadhan evam vikas class 10 mcq in hindi, ncert class 10th geography chapter 1 sansadhan evam vikas objective question in hindi, ncert class 10th sst mcqs in hindi, cbse class 10th social science geography mcqs objective questions

Leave a Comment