कक्षा 10 राजनीति विज्ञान सत्ता की साझेदारी MCQ : Satta Ki Sajhedari MCQ in Hindi Class 10

ncert political science class 10th mcq, Satta ki sajhedari mcq objective, mcq questions for class 10 political science chapter 1, satta ki sajhedari mcq question answer in hindi, सत्ता की साझेदारी mcq online test, satta ki sajhedari mcq objective questions, सत्ता की साझेदारी mcq objective questions, Satta ki sajhedari mcq objective, Satta Ki Sajhedari MCQ in Hindi Class 10

Satta ki sajhedari mcq objective

1. सत्ता की साझेदारी

प्रश्‍न 1. लोकतंत्र की उचित कार्यप्रणाली के लिए राज्‍य के कितने अंग आवश्‍यक है।
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार  

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 2. पश्चिम यूरोप का एक छोटा-सा देश कौन है।
(a) बेल्जियम
(b) हरियाणा
(c) नीदरलैंड
(d) इनमें से सभी 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 3. बेल्जियम देश की राजधानी कहाँ है।
(a) हरियाण
(b) पंजाब
(c) कठमांडू
(d) ब्रुसेल्‍स 

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 4. ब्रुसेल्‍स देश के कितने प्रतिशत लोग फ्रेंच भाषा को बोलते हैं। 

(a) 10
(b) 80
(c) 30
(d) 40 

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 5. किस दशक में सामाजिक असमानता के कारण फ्रेंच और डच भाषा बोलने वाले समूहों के मध्‍य तनाव बढ़न लगा।
(a) 1950-60
(b) 1890-10
(c) 1780-90
(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 6. 1970 और 1993 के बीच बेल्जियम के संविधान में कितने संशोधन हुए।
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार 

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 7. ‘समुदायिक’ सरकार जो कहाँ का तीसरी सरकार है।
(a) हरियाण
(b) पंजाब
(c) बेल्जियम
(d) ब्रुसेल्‍स 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 8. समुदायिक सरकार का चुनाव कितनी भाषा बोलने वाले लोग करते हैं।
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 9. किस वर्ष श्रीलंका स्‍वतंत्र राष्‍ट्र बना।
(a) 1860
(b) 1948 
(c) 1953
(d) 1960  

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 10. सरकारों के बीच सत्ता का बँटवारा कितने स्‍तरों पर किया जा सकता है।
(a) एक
(b) दो
(c) विभिन्‍न
(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 11. केंद्रीय सरकार में किस भाषा मंत्रियों की संख्‍या समान है।
(a) फ्रेंच
(b) डच
(c) दोनों
(d) तमिल 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 12. शासन का वह क्षेत्र जो प्रत्‍यक्ष रूप से केंद्रीय सरकार के अधीन रहता है, उसे क्‍या कहा जाता है।
(a) दबाव समूह
(b) संघ राज्‍य क्षेत्र
(c) क्षैतिज वितरण
(d) राजनीतिक समानता 

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 13. विधायिका, कार्यपालिका और न्‍यायापालिका के बीच सत्ता का बँटवारा क्‍या कहलाता है।
(a) दबाव समूह
(b) संघ राज्‍य क्षेत्र
(c) क्षैतिज वितरण
(d) राजनीतिक समानता 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 14. ‘लिबरेशन टाइगर्स ऑफ लमिल ईलम’ नामक संगठन ने किस वर्ष अधिकार के लिए संघर्ष प्रारंभ किया, जो गृह युद्ध में बदल गया।
(a) 1980
(b) 1948 
(c) 1953
(d) 1960  

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 15. श्रीलंका की जनसंख्‍या कितनी प्रतिशत भाग ईसाई हैं।
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7  

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 16. ‘मर्चटेम’ शहर जो किस देश के निकट स्थित है।
(a) हरियाण
(b) पंजाब
(c) बेल्जियम
(d) ब्रुसेल्‍स 

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 17. इनमें से कौन यूरोप महाद्वीप देश में स्थित है।
(a) हरियाण
(b) पंजाब
(c) बेल्जियम
(d) ब्रुसेल्‍स 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 18. सिंहली कहाँ की राजभाषा है।
(a) हरियाण
(b) श्रीलंका
(c) कठमांडू
(d) ब्रुसेल्‍स 

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 19. बेल्जियम में किस जातीय समूह की जनसंख्‍या सबसे अधिक है।
(a) फ्लेमिश 
(b) ईसाई
(c) मुस्लिम
(d) इनमें से सभी 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 20. यूरोपीय संघ का मुख्‍यालय किसे बनाया गया।
(a) हरियाण
(b) पंजाब
(c) बेल्जियम
(d) ब्रुसेल्‍स 

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 21. श्रीलंका में तमिलों के कितने उप-समूह हैं।
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार 

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 22. किस वर्ष से श्रीलंका के विश्‍वविद्यालय तथा सरकारी नौकरीयों में सिंहलियों को प्राथमिकता जाने लगी।
(a) 1980
(b) 1948 
(c) 1953
(d) 1956  

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 23. श्रीलंका तमिलनाडू के किस तट पर स्थित है।
(a) दक्षिणी तट
(b) पूर्वी तट 
(c) उत्तरी तट
(d) पश्चिम तट 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 24. इनमें से कौन श्रीलंका के गृहयुद्ध के लिए जिम्‍मेदार संगठन का नाम था।
(a) तमिल फ्रीडम पर्टी 
(b) लिट्टे
(c) उल्‍फा
(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 25. बेल्जियम की केंद्रीय सरकार की अनेक शक्तियाँ किसे दी गई है।
(a) राज्‍य सरकार 
(b) गठबंधन सरकार
(c) दोनों सरकार
(d) राष्‍ट्रीपति को 

उत्तर— (a)

Class 10 History MCQ इतिहास : भारत और समकालीन विश्‍व-2

Class 10 History
1   यूरोप में राष्ट्रवाद का उदय
2   भारत में राष्ट्रवाद
3   भूमंडलीकृत विश्व का बनना
4   औद्योगीकरण का युग
5   मुद्रण संस्कृति और आधुनिक दुनिया

NCERT Class 10 Geography MCQ भूगोल : समकालीन भारत-2

Class 10 Goegraphy
1   संसाधन एवं विकास
2   वन और वन्य जीव संसाधन
3   जल संसाधन
4   कृषि
5   खनिज और ऊर्जा संसाधन
  विनिर्माण उद्योग
7   राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की जीवन रेखाएँ

NCERT Class 10 Civics MCQ लोकतांत्रिक राजनीति-2

Class 10 Political Science
1   सत्ता की साझेदारी
2   संघवाद
3   लोकतंत्र और विविधता
4   जाति, धर्म और लैंगिक मसले
5   जन-संघर्ष और आंदोलन
 6   राजनीतिक दल
7   लोकतंत्र के परिणाम
8   लोकतंत्र की चुनौतियाँ

NCERT Class 10 Economics MCQ अर्थशास्‍त्र : आर्थिक विकास की समझ

Class 10 Economics
1   विकास
2   भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्रक
3   मुद्रा और साख
4   वैश्वीकरण और भारतीय अर्थव्यवस्था
5   उपभोक्ता अधिकार

Leave a Comment