Surdas ke Pad Class 10 mcq : सूरदास के पद कक्षा 10 हिन्‍दी

ncert class 10th hindi chapter surdas ke pad, Surdas Ke Pad objective questions, class 10 hindi surdas ke pad question answer, surdas ke pad class 10 mcq questions, सूरदास के पद important online test, surdas ke pad class 10th objective questions, Surdas Ke Pad objective.

surdas ke pad class 10 mcq

1. पद

प्रश्‍न 1. सूरदास द्वारा ‘सूरसागर’ के ‘भ्रमरगीत’ से यहाँ कितने पद लिए गए हैं। 

(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार 

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 2. कहाँ जाकर श्रीकृष्‍ण ने गोपियों को कोई संदेश नहीं भेजा, जिस कारण गोपियों की विरह वेदना और बढ़ गई। 

(a) मथुरा
(b) गया
(c) पटना
(d) कोटा 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 3. गोपियों ने किसके द्वारा उद्धव से अपने मन की बातें कहीं। 

(a) व्‍यंग्‍य
(b) कटाक्ष
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 4. गोपियाँ किससे प्रेम करती थी?

(a) राम से
(b) श्रीकृष्‍ण से
(c) लक्ष्‍मण से
(d) सीता से 

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 5. सूरदास का जन्‍म किस गाँव में हुआ था। 

(a) चाँदनी गाँव में
(b) राजापुर गाँव में
(c) सीही गाँव में
(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 6. इनमें से कौन मंदिर में भजन-कीर्तन करते हैं। 

(a) तुलसीदास
(b) सूरदास
(c) रामचंद्र
(d) इनमें से सभी 

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 7. निम्‍नलिखित में से कौन जन्‍म से ही नेत्र‍हीन थे?

(a) तुलसीदास
(b) रामचंद्र जी 
(c) सूरदास 

(d) सूयकांत 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 8. सूरदास किनके शिष्‍य थे। 

(a) वल्‍लभाचार्य के
(b) गोपालकृष्‍ण के
(c) महात्‍मा गाँधी के
(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 9. सूरदास का जन्‍म कब हुआ था?

(a) 1583
(b) 1278
(c) 1541
(d) 1478 

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 10. सूरदास ने कृष्‍णलीला संबंधी पदों की रचना किसमें किए हैं। 

(a) साहित्‍य लहरी में
(b) सूरसागर में
(c) भ्रमरगीत में
(d) सूरसारावली में 

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 11. ‘श्रृंगार रस’ और ‘वात्‍सल्‍य रस’ के कवि कौन माने जाते हैं।  

(a) तुलसीदास
(b) रामचंद्र जी 
(c) सूरदास 

(d) सूयकांत 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 12. सूरदास का निधन कब हुआ था। 

(a) 1583
(b) 1278
(c) 1541
(d) 1478 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 13. भक्तिकालीन काव्‍यधारा के कवि कौन हैं। 

(a) तुलसीदास
(b) रामचंद्र जी 
(c) सूरदास 

(d) सूयकांत 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 14. गोपियों ने व्‍यंग्‍य करते हुए उद्धव को क्‍या कहा है। 

(a) संबंध
(b) भाग्‍याशाली
(c) स्‍वाभिमान
(d) इनमें से सभी  

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 15. निम्‍नलिखित में कौन कहती है कि‍ हमारे मन की अभिलाषाएँ हमारे मन में ही रह गईं ?

(a) गोपियाँ
(b) राधा
(c) दोनों
(d) सूरदास 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 16. ‘हारिल की लकड़ी’ किसे कहा गया है। 

(a) राम
(b) श्रीकृष्‍ण
(c) लक्ष्‍मण 
(d) सीता 

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 17. ‘मधुरकर’ शब्‍द का प्रयोग उद्धव के लिए किसने किया है। 

(a) गोपियाँ
(b) राधा
(c) दोनों
(d) सूरदास 

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 18. गोपियों के मन को किसने चुराई है। 

(a) गोपियाँ
(b) राधा
(c) श्रीकृष्‍ण
(d) सूरदास 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 19. निर्गुण भक्ति की अपेक्षा सगुण भक्ति को श्रेष्‍ठ बताने के लिए किसकी रचना किया गया। 

(a) साहित्‍य लहरी
(b) सूरसागर
(c) भ्रमरगीत
(d) सूरसारावली  

उत्तर— (c)

Related Tags- surdas ke pad class 10 mcq questions, सूरदास के पद class 10 mcq, सूरदास के पद Class 10, सूरदास के पद Class 10 objective, class 10 hindi chapter 1 mcq

Leave a Comment