कक्षा 10 अर्थशास्‍त्र विकास MCQ : Vikas MCQ in Hindi Class 10

ncert solutions of Economics class 10 chapter 1 objective, Vikash objective questions, vikash class 10th important question answer, economics class 10 chapter 1 question answer in hindi, विकास important questions test in hindi, Vikash objective questions and answer, vikas mcq questions class 10th economics in hindi, Vikash objective questions, Vikas MCQ in Hindi Class 10 

 

Vikash MCQ in Hindi Class 10

अर्थशास्‍त्र
1. विकास

प्रश्‍न 1. विकास का महत्त्‍वपूर्ण घटक क्‍या है।
(a) व्‍यापार
(b) आय
(c) कृषि
(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 2. विकास के आधार पर देशों को कितने भागों में बाँटा गया है।
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 3. एक विश्चित समयावधि में देश के सभी निवासियों की कुल आय को क्‍या कहा जाता है।
(a) राष्‍ट्रीय आय
(b) कृषि से प्राप्‍त आय
(c) औसत आय
(d) व्‍यक्तिगत आय 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 4. ऐसी देश जिनकी कुल आय उच्‍च होती है, उन्‍हें क्‍या कहा जाता है।
(a) अविकसित देश
(b) विकसित देश
(c) विकाशील देश
(d) इनमें से सभी 

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 5. इनमें से कौन-सा देश विकसित देश के अंतर्गत आता है।
(a) संयुक्‍त राज अमेरिका
(b) ब्रिटेन
(c) जापान
(d) इनमें से सभी 

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 6. इनमें से कौन किसी देश या राज्‍य की तुलना करने में सहायक होती है।
(a) राष्‍ट्रीय आय
(b) कृषि से प्राप्‍त आय
(c) औसत आय
(d) प्रतिव्‍यक्ति आय 

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 7. वर्ष 2013 में भारत की प्रतिव्‍यक्ति आय केवल अमेरिकी डॉलर प्रतिवर्ष था।
(a) 1470
(b) 1270
(c) 1570
(d) 1780 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 8. इनमें से कहाँ शिशु मृत्‍यु दर कम है।
(a) बिहार में
(b) केरल में
(c) महाराष्‍ट्र में
(d) चीन में 

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 9. तलिका में दिए गए आँकड़ों के अनुसार महाराष्‍ट्र की पी. सी. आई किससे अधिक है।
(a) बिहार
(b) तमिलनाडू
(c) केलर
(d) असम 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 10. सरकार द्वारा आम लोगों को अनिवार्य वस्‍तुएँ-खाद्यान्‍न क्‍या है।
(a) चीनी 
(b) मिट्टी का तेल
(c) दोनों
(d) इनमें से सभी 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 11. यदि कि‍सी व्‍यक्ति के शरीर का प्रव्‍यमान सूचकांक 18.5 से नीचे है, तो इस व्यक्ति को क्‍या कहा जायेगा।
(a) अल्‍पपोषित
(b) अतिभारित
(c) दोनों
(d) मानसिक 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 12. संयुक्‍त राष्‍ट्र विकास कार्यक्रम द्वारा प्र‍काशित मानव विकास रिपोर्ट को मापने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक है। यह रिपोर्ट कितने मापदंडों के आधार पर देशों की तुलना करती है।
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 13. मानव विकास रिपोर्ट के अनुसार भारत का स्‍थान क्‍या है।
(a) 120
(b) 130
(c) 125
(d) 135 

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 14. 2004 की रिपोर्ट में भारत का स्‍थान क्‍या था?
(a) 120
(b) 126
(c) 125
(d) 135 

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 15. सरकार द्वारा नियंत्रित मूल्‍य तथा मात्रा में वस्‍तुओं की आपूर्ति करना क्‍या कहलाता है।
(a) राशनिंग
(b) भ्रष्‍टाचार 
(c) लालफीताशाही
(d) वितरण प्रणाली 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 16. मानव विकास को मापने के लिए सार्व‍जनिक पहलुओं को और किसको समझने का प्रयास करना होगा।
(a) स्‍वास्‍थ्‍य
(b) शिक्षा
(c) गरीबी स्‍तर
(d) इनमें से सभी 

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 17. भारत में भू-जल भूमिगत जल का अति उपयोग विशेष रूप से कहाँ होता है।
(a) पंजाब में
(b) पश्चिमी उत्तरी प्रदेश
(c) दक्षिणी भारत के चट्टानी
(d) इनमें से सभी 

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 18. कितनी वर्ष की आयु से पहले मृत्‍यु को प्राप्‍त बच्‍चों का अनुपात ‘शिशु मृत्‍यु दर’ कहलाती है।
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 19. वे सीमित संसाधन, जिनका एक बार प्रयोग करने वे स्‍वत: समाप्‍त हो जाते हैं, क्‍या कहलाते हैं।
(a) सकल नामांकन अनुपात 
(b) नवीकरणीय संसाधन
(c) अनवीकरणीय संसाधन
(d) मावन विकास 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 20. किसके कारण खाद्यान्‍न से लेकर वितरण तक सरकार को भारी राजस्‍व की हानि होती है?
(a) अकुशल प्रबंधन
(b) संचार प्रौद्योगिकी के उपयोग का अभाव
(c) राजकोशिय घाटे की पोषक
(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 21. दीर्घकालिक वृद्धि किसमें होती है।
(a) राष्‍ट्रीय आय में
(b) शिशु मृत्यु दर में
(c) आर्थिक आय में
(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 22. इनमें से कौन देश के विकास का महत्त्‍वपूर्ण भाग है।
(a) स्‍वतंत्रता
(b) सुरक्षा और जीवन जीने का उच्‍च स्‍तर
(c) दूसरों से सम्‍मान मिलने की इच्‍छा
(d) इनमें से सभी 

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 23. देश की कुल राष्‍ट्रीय आय और कुल जनसंख्‍या को विभाजित करके क्‍या प्राप्‍त किया जाता है।
(a) राष्‍ट्रीय आय
(b) प्रतिव्‍यक्ति आय
(c) सतत विकास
(d) इनमें से सभी 

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 24. किसमें आवश्‍यक उपभाग की वस्‍तुओं को न्‍यूनतम मूल्‍य पर लोगों को उपलब्‍ध कराया जाता है।
(a) राष्‍ट्रीय आय में
(b) प्रतिव्‍यक्ति आय में
(c) सार्व‍जनिक वितरण प्रणाली में
(d) सतत विकास में  

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 25. मानव विकास रिपोर्ट कितने मापदंडों में निर्धारित की गई है।
(a) तीन
(b) दो
(c) पाँच
(d) चार 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 26. मानव किकास लिहाज से किस देश की स्थिति भारत से बेहतर है।
(a) अमेरिका
(b) श्रीलंका
(c) चीन
(d) नेपाल 

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 27. इनमें से कौन पर्यावरण के गिरावट में महत्त्पूर्ण हैं।
(a) मृदा-अपरदन
(b) भू-जल के स्‍तर में गिरावट
(c) रासा‍यनिक उर्तरकों और किटनाशकों के उपयोग से जल प्रदूषण
(d) इनमें से सभी 

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 28. देश के कितने प्रतिशत लोग अल्‍पपोषित हैं।
(a) 15
(b) 20
(c) 40
(d) 30 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 29. मानव विकास रिपोर्ट विभिन्‍न देशों की तुलना किस आधार पर करती है।
(a) लोगों के शैक्षिक स्‍तर पर
(b) लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य स्थिति पर
(c) जीवन प्रत्‍यशा पर
(d) इनमें से सभी 

उत्तर— (d)

प्रश्‍न 30. मावन विकास सूचकांक 2018 में भारत का स्‍थान क्‍या है।
(a) 130
(b) 131
(c) 132
(d) 134 

उत्तर— (a)

प्रश्‍न 31. इनमें से किसे औसत आय के नाम से जाना जाता है।
(a) राष्‍ट्रीय आय
(b) प्रतिव्‍यक्ति आय
(c) सतत विकास
(d) इनमें से सभी

उत्तर— (b)

प्रश्‍न 32. BMI का पूर्ण रूप क्‍या होता है।
(a) बोस-मैक्‍स-इंडिया
(b) बॉडी-मेन-इंडेक्‍स
(c) बॉडी-मास-इंडेक्‍स
(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर— (c)

प्रश्‍न 33. मानव विकास रिपोर्ट कौन तैयार करता है।
(a) ब्रिटेन
(b) भारत
(c) संयुक्‍त राष्‍ट्र 
(d) चीन 

उत्तर— (c)

Class 10 History MCQ इतिहास : भारत और समकालीन विश्‍व-2

Class 10 History
1   यूरोप में राष्ट्रवाद का उदय
2   भारत में राष्ट्रवाद
3   भूमंडलीकृत विश्व का बनना
4   औद्योगीकरण का युग
5   मुद्रण संस्कृति और आधुनिक दुनिया

NCERT Class 10 Geography MCQ भूगोल : समकालीन भारत-2

Class 10 Goegraphy
1   संसाधन एवं विकास
2   वन और वन्य जीव संसाधन
3   जल संसाधन
4   कृषि
5   खनिज और ऊर्जा संसाधन
  विनिर्माण उद्योग
7   राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की जीवन रेखाएँ

NCERT Class 10 Civics MCQ लोकतांत्रिक राजनीति-2

Class 10 Political Science
1   सत्ता की साझेदारी
2   संघवाद
3   लोकतंत्र और विविधता
4   जाति, धर्म और लैंगिक मसले
5   जन-संघर्ष और आंदोलन
 6   राजनीतिक दल
7   लोकतंत्र के परिणाम
8   लोकतंत्र की चुनौतियाँ

NCERT Class 10 Economics MCQ अर्थशास्‍त्र : आर्थिक विकास की समझ

Class 10 Economics
1   विकास
2   भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्रक
3   मुद्रा और साख
4   वैश्वीकरण और भारतीय अर्थव्यवस्था
5   उपभोक्ता अधिकार

Leave a Comment