ncert class 10th hindi chapter 6 Yah danturit muskan tatha fasal mcq objecitive, Yah danturit muskan tatha fasal objective questions, class 10 hindi Yah danturit muskan tatha fasal question answer, Yah danturit muskan tatha fasal class 10 mcq questions, ‘यह दंतुरित मुसकान’ तथा ‘फसल’ important online test, ‘यह दंतुरित मुसकान’ तथा ‘फसल’ class 10th objective questions, ‘यह दंतुरित मुसकान’ तथा ‘फसल’ objective, Yah danturit muskan tatha fasal mcq objective
6. ‘यह दंतुरित मुसकान’ तथा ‘फसल’
प्रश्न 1. ‘यह दंतुरित मुसकान’ तथा ‘फसल’ इस पाठ में किसकी वर्णन किया गया है।
(a) एक शेर की
(b) एक बूढ़ा व्यक्ति के
(c) एक छोटे बालक की
(d) इनमें से सभी
उत्तर— (c)
प्रश्न 2. किनका वास्तविक नाम वैद्यनाथ मिश्र था?
(a) नागार्जुन का
(b) सूर्यकांत त्रिपाठी का
(c) सूरदास का
(d) तुलसीदास का
उत्तर— (a)
प्रश्न 3. निम्नलिखित में से कौन साहित्य के क्षेत्र में नागार्जुन के नाम से प्रसिद्ध हुए।
(a) रामचंद्र जी
(b) सूर्यकांत त्रिपाठी
(c) सूरदास
(d) वैद्यनाथ मिश्र
उत्तर— (d)
प्रश्न 4. नागार्जुन का जन्म कब हुआ था?
(a) 1983
(b) 1938
(c) 1899
(d) 1911
उत्तर— (d)
प्रश्न 5. 1936 ई. में नागार्जुन कहाँ जाकर बौद्ध धर्म में दीक्षित हो गए।
(a) लंदन
(b) अमेरिका
(c) श्रीलंका
(d) चीन
उत्तर— (c)
प्रश्न 6. इनमें से कौन घुमक्कड़ और फक्कड़ स्वभाव के कारण प्रसिद्ध हुए?
(a) नागार्जुन
(b) सूर्यकांत त्रिपाठी
(c) सूरदास
(d) तुलसीदास
उत्तर— (a)
प्रश्न 7. ‘तुमने कहा था’ के लेखक कौन हैं।
(a) रामचंद्र जी
(b) सूर्यकांत त्रिपाठी
(c) सूरदास
(d) वैद्यनाथ मिश्र
उत्तर— (d)
प्रश्न 8. नागार्जुन का देहांत कब हुआ?
(a) 1983
(b) 1998
(c) 1899
(d) 1911
उत्तर— (b)
प्रश्न 9. इनमें से किनको मैथिली भाषा में काव्य रचना के लिए ‘साहित्य अकादमी पुरस्कार’ प्राप्त हुआ?
(a) रामचंद्र जी
(b) सूर्यकांत त्रिपाठी
(c) वैद्यनाथ
(d) तुलसीदास
उत्तर— (c)
प्रश्न 10. सतलखा गाँव में किनका जन्म हुआ था?
(a) वैद्यनाथ मिश्र
(b) सूर्यकांत त्रिपाठी
(c) सूरदास
(d) तुलसीदास
उत्तर— (a)
प्रश्न 11. नागार्जुन की प्रारंभिक शिक्षा किस पाठशाला में हुई?
(a) हिन्दी
(b) संस्कृत
(c) अंग्रेजी
(d) मैथली
उत्तर— (b)
प्रश्न 12. श्रीलंका से नागार्जुन किस वर्ष में स्वदेश (गाँव) लौट आए।
(a) 1983
(b) 1938
(c) 1899
(d) 1911
उत्तर— (b)
प्रश्न 13. लहलहाती फसल को पैदा करने में किसका पारस्परिक सहयोग हाता है।
(a) प्रकृति का
(b) मनुष्य का
(c) दोनों का
(d) समय का
उत्तर— (c)
प्रश्न 14. ‘अनिमेष’ का अर्थ क्या होता है।
(a) एकटक देखना
(b) सीधे देखना
(c) आगे देखना
(d) पलक गिराना
उत्तर— (a)